TRENDING TAGS :
IT कंपनी की बिल्डिंग में बम को लेकर मची भगदड़, अफवाह की वजह से हुआ ऐसा
चेन्नई के एक आईटी कंपनी को मंगलवार देर रात बम होने की झूटी सूचना मिली। पुलिस के अनुसार, कंधनचावाडी की IT कंपनी को रात 8:30 बजे एक अज्ञात कॉल आया। जिसका कॉल आया था उसने बताया कि बिल्डिंग में एक बम है। जब कॉल आया था तब बिल्डिंग में 1000 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे।
चेन्नई: चेन्नई के एक आईटी कंपनी को मंगलवार देर रात बम होने की झूटी सूचना मिली। पुलिस के अनुसार, कंधनचावाडी की IT कंपनी को रात 8:30 बजे एक अज्ञात कॉल आया। जिसका कॉल आया था उसने बताया कि बिल्डिंग में एक बम है। जब कॉल आया था तब बिल्डिंग में 1000 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी देखें:उन्नाव रेप केस: स्पेशल कोर्ट में शुरु हुई सुनवाई, जानें क्या हैं आदेश
खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत बिल्डिंग को खाली करा लिया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरी बिल्डिंग की जांच की। लेकिन इस दौरान कोई बम नहीं मिला। अब पुलिस फोन करने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है।
ये भी देखें:मुहर्रम पर ‘सलामी’ देना दिग्विजय सिंह को पड़ा भारी, हो गया ये कांड
Next Story