×

ये बनाएगा अरबपति: बड़ा दुर्लभ है ये पिंक डायमंड, देखेंगे तो आंखें चौंधिया जाएंगी

बेहद दुर्लभ अंडाकार इस हीरे का नाम 'द स्पिरिट ऑफ द रोज’ पर रखा गया है, नीलामी के दौरान पेश किया जाने वाला अपनी तरह का यह सबसे बड़ा हीरा है। हाल के वर्षों में दुनिया के अमीर लोगों में ऐसे खास पत्थरों और आभूषणों को लेकर रुझान में बढ़ोतरी देखी गई है।

Newstrack
Published on: 13 Oct 2020 6:06 PM IST
ये बनाएगा अरबपति: बड़ा दुर्लभ है ये पिंक डायमंड, देखेंगे तो आंखें चौंधिया जाएंगी
X
ये बनाएगा अरबपति: बड़ा दुर्लभ है ये पिंक डायमंड, देखेंगे तो आंखें चौंधिया जाएंगी

नई दिल्ली: अभी तक आपने जो भी हीरा देखा होगा वो सफेद और पारदर्शी ही रहा होगा लेकिन क्या कभी आपने बैंगनी-गुलाबी रंग का हीरा देखा है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया के सबसे महंगे हीरे का नाम क्या है ? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। जी हां, 'पिंक लेगेसी' नाम का यह दुर्लभ हीरा 5 करोड़ डॉलर ( करीब 362 करोड़ रुपये) में बिका है। मंगलवार को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में इसकी नीलामी ब्रिटिश ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज ने की।

'पिंक लेगेसी' 3 करोड़ 25 लाख डॉलर में नीलाम हुआ

गुलाबी रंग का यह हीरा 19 कैरेट वजन का कहना है। ब्रिटिश ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज के जूलरी डिपार्टमेंट के हेड राहुल कदाकिया ने 18.96 कैरट के पिंक लिगेसी हीरे की नीलामी प्रक्रिया संचालित की। बता दें कि पिछले साल नवंबर में करीब 15 कैरट का एक पिंक हीरा हॉन्गकॉन्ग में 3 करोड़ 25 लाख डॉलर में नीलाम हुआ था। 21 लाख 76 हजार डॉलर प्रति कैरट की बोली लगी थी, जो पिंक हीरे के लिए लगी अब तक की सबसे ऊंची बोली थी। यह हीरा करीब 100 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के एक खान में मिला था।

pink dimond-2

ये भी देखें: गाँव-घर बचाओ यात्राः बाँध निर्माण को मांगा समर्थन, युवा चेतना का जनसम्पर्क

कदाकिया ने पिंक लिगेसी को दुनिया के सर्वोत्तम हीरों में से एक बताया है। पहले यह हीरा ओपनहाइमर परिवार के पास था, जिसने दशकों तक डी बीयर्स डायमंड माइनिंग कंपनी चलाई। आयताकार कटा डायमंड 'फैंसी विविड' ग्रेडेड है।

दूसरा हीरा रूस में खनन के दौरान मिला है यह एक गुलाबी हीरा है जिसकी अब नीलामी होगी। नीलामी में इस बेहद दुर्लभ हीरे के 38 मिलियन डॉलर यानी की 2,78,56,47,000 रुपये में बिकने की उम्मीद है। इसे सोथबी नाम की एजेंसी नीलाम करेगी।

pink dimond-3

इस पिंक हीरे का नाम है 'द स्पिरिट ऑफ द रोज’

बेहद दुर्लभ अंडाकार इस हीरे का नाम 'द स्पिरिट ऑफ द रोज’ पर रखा गया है, नीलामी के दौरान पेश किया जाने वाला अपनी तरह का यह सबसे बड़ा हीरा है। हाल के वर्षों में दुनिया के अमीर लोगों में ऐसे खास पत्थरों और आभूषणों को लेकर रुझान में बढ़ोतरी देखी गई है।

ये भी देखें: हिल उठा जम्मू कश्मीरः सेना को मिला चीनी ग्रेनेड, बहुत बड़ा प्लान हुआ नाकाम

सोथबी की तरफ से बताया गया है कि इस हीरे को रूसी हीरा कंपनी अलरोसा द्वारा खनन में ढूंढ कर निकाला गया है। 14.83 कैरेट का यह हीरा रूस में पाए जाने वाले सबसे बड़े गुलाबी क्रिस्टल में से एक है। सोथबी के आभूषण प्रभाग के विश्वव्यापी अध्यक्ष गैरी शुलर ने कहा, 'प्रकृति में गुलाबी हीरे की घटना किसी भी आकार में अत्यंत दुर्लभ है। गुलाबी हीरे का केवल एक प्रतिशत 10 कैरेट से बड़ा है।'

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story