TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

EMI छूट की अवधि खत्म: अब नहीं मिलेगा फायदा, RBI जल्द कर सकता है बड़ा एलान

आरबीआई लोन मोरेटोरियम की 6 महीने की अवधि खत्म होने के बाद इसे सुविधा को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। ऐसा फाइनेंशियल सिस्टम पर असर पड़ने के चलते हो सकता है।

Shivani
Published on: 29 Aug 2020 10:07 AM IST
EMI छूट की अवधि खत्म: अब नहीं मिलेगा फायदा, RBI जल्द कर सकता है बड़ा एलान
X
आरबीआई लोन मोरेटोरियम की 6 महीने की अवधि खत्म होने के बाद इसे सुविधा को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। ऐसा फाइनेंशियल सिस्टम पर असर पड़ने के चलते हो सकता है।

लखनऊ: भारतीय रिजर्व बैंक की 6 महीनो की अवधि वाली बैंकों के लोन की क़िस्त (EMI) के भुगतान की समय सीमा 31 अगस्त को खत्म हो रही है। बता दें कि कोरोना काल में आरबीआई ने लॉकडाउन के मद्देनजर तीन महीने के लिए लोन मोरेटोरियम का ऐलान किया था, जिसे बाद में बढ़ा कर 6 महीने कर दिया गया। आरबीआई की ये लोन मोरेटोरियम की अवधि तीन दिन बाद खत्म हो जाएगी। कहा जा रहा है कि आरबीआई इस सुविधा को आगे नहीं बढ़ाएगा।

लोन मोरेटोरियम की 6 महीने की अवधि खत्म

आरबीआई लोन मोरेटोरियम की 6 महीने की अवधि खत्म होने के बाद इसे सुविधा को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। ऐसा फाइनेंशियल सिस्टम पर असर पड़ने के चलते हो सकता है। माना जा रहा है कि लोन भुगतान पर छूट को आगे बढ़ाने से कर्ज लेने वाले ग्राहकों का ऋण व्यवहार प्रभावित हो सकता है और इसकी वजह से अन्य मुद्दों का भी हल नहीं निकल पायेगा।

RBI

पहले तीन और फिर 6 महीने की बढ़ी थी EMI भुगतान की अवधि

दरअसल, RBI ने पहले तीन महीने के लिए इसे लागू किया लेकिन बाद में दूसरे चरण में फिर तीन महीने की अवधि बढ़ा दी। इस बारे में कहा गया कि लोन मोरेटोरियम की आंकड़े पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में कम हुए हैं। पहले चरण में 31 फीसदी ऋणदाताओं ने लोन मोरेटोरियम का लाभ लिया, जबकि दूसरे चरण में 18 फीसदी लोन लेने वालों ने इसका लाभ लिया।

ये भी पढ़ेंः अनलॉकः झारखंड में खुलेंगे होटल, चलेंगी बसें, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

ऋणदाताओं का आंकड़ा कम होने की वजह:

दोनों चरणों में ऋणदाताओं के आंकड़ों में कमी आने के पीछे दो कारण हो सकते हैं। पहला ये कि जैसे-जैसे आर्थिक गतिविधियां शुरू होने लगीं, वैसे-वैसे ऋणदाताओं ने ​लोन रिपेमेंट करना भी शुरू कर दिया। दूसरी वह ये हैं कि बैंक भी मोरेटोरियम का लाभ देने के लिए सख्त हो गए।

ये भी पढ़ेंः बन जाएंगे करोड़पति: अगर करते हैं इस सब्जी का व्यवसाय, जानें कैसे

अब नहीं मिलेगी EMI पर छूट, RBI कर सकता है ऐलान

सूत्रों के मुताबिक EMI भुगतान में छूट को लेकर 6 महीने की इस सुविधा को अब आरबीआई आगे नहीं बढ़ाएगा। ऐसे में ईएमआई में मिलने वाली छूट अब नहीं मिल सकेगी। इस बारे में आरबीआई जल्द ही एलान कर सकता है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story