×

RRTS Trains: भारत की पहली RAPID ट्रेन का नाम होगा 'NaMo Bharat', PM मोदी कल करेंगे उद्घाटन

NaMo Bharat Trains: पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन करेंगे। आरआरटीएस ट्रेनों को 'नमो भारत' नाम से जाना जाएगा।

aman
Report aman
Published on: 19 Oct 2023 7:42 PM IST (Updated on: 19 Oct 2023 8:00 PM IST)
Regional Rapid Transit System
X

RRTS Trains (Social Media)

Regional Rapid Transit System: देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) ट्रेनों के नाम से गुरुवार (19 अक्टूबर) को पर्दा उठ गया। आरआरटीएस ट्रेनों को 'नमो भारत' (NaMo Bharat) नाम से जाना जाएगा। बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे। भारत के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का प्राथमिकता खंड उद्घाटन के एक दिन बाद यानी 21 अक्टूबर से आम यात्रियों के लिए खोला जाएगा।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor) के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड का कल उद्घाटन होने जा रहा है। साहिबाबाद (Sahibabad) और दुहाई डिपो (Duhai Depot) के बीच इस सेक्शन में पांच स्टेशन हैं। इनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक फैले इस कॉरिडोर की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च, 2019 को रखी थी।

ये भी पढ़ें...Rapid Rail: आखिर है क्या रैपिड रेल? जानिए सब कुछ, मोदी करने वाले हैं उद्घाटन

180 KM की रफ़्तार से दौड़ेगी

दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने 18 अक्टूबर को एक बयान में कहा था कि, 'प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार, 'नए वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के जरिए देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी (Regional Connectivity) को ट्रांसफॉर्म करने के लिए RRTS परियोजना विकसित की जा रही है। बता दें, आरआरटीएस सेमी-हाई-स्पीड और हाई फ्रीक्वेंसी कंप्यूटर ट्रांजिट सिस्टम है। इसमें ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।'

हर 15 मिनट में मिलेगी हाई-स्पीड ट्रेन

पीएम ऑफिस ने अपने बयान में कहा है कि, RRTS एक परिवर्तनकारी क्षेत्रीय विकास पहल है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि 'इंटरसिटी आवागमन' के लिए हर 15 मिनट में हाई-स्पीड ट्रेनें (High-Speed Trains) उपलब्ध हों। जरूरत के अनुसार फ्रीक्वेंसी 5 मिनट भी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें...India's First Rapid Rail: सीएम योगी ने ली RapidX शुभारंभ कार्यक्रम का जायजया, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

फेज- 1 में ये तीन फेज होंगे शुरू

PMO ने ये भी बताया कि, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कुल 8 RRTS corridor को विकसित किया जाएगा। इनमें तीन कॉरिडोर को फेज- 1 में अमल में लाने को प्राथमिकता दी गई है। इनमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (Delhi-Ghaziabad-Meerut), दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर (Delhi-Gurugram-SNB-Alwar) और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर (Delhi-Panipat Corridor) शामिल हैं।

दिल्ली से मेरठ महज 1 घंटे में

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 30 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है। इसके जरिये दिल्ली से मेरठ एक घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा। हर रोज लंबी दूरी तय करने वालों को होगी सुविधा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story