×

बाप रे बाप! देखते ही देखते आसमान से गिरा ये भरी-भरकम पत्थर

ग्रामीणों ने बताया कि खेत में आसमान से तेज आवाज के साथ पत्थर गिरा था। जो एक धान के खेत में कुछ फीट नीचे धंस गया। गांव वालों का दावा है कि पत्थर गिरने वाली जगह पर कुछ देर के लिए सफेद धुंआ देखा गया था और उसके पास की जमीन भी गर्म हो गई थी।

SK Gautam
Published on: 23 July 2019 7:51 PM IST
बाप रे बाप! देखते ही देखते आसमान से गिरा ये भरी-भरकम पत्थर
X

लखनऊ : धान के खेत में एक विचित्र आकर का अजीबो-गरीब पत्थर मिला है। इस घटना से लोगों में दहशत है। यह घटना बिहार के लौकही थाना क्षेत्र के कौरयाही गांव की है। लोगों का दावा है कि यह 15 का पत्थर आसमान से गिरा और जमीन में धंस गया इस घटना पर इलाके में हर कोई हतप्रभ है।

ये भी देखें : कोलेस्ट्रॉल से डरने की जरूरत नहीं, लोगों के डर से दवा कंपनियों ने कमाए इतने ट्रिलियन

पत्थर को लेकर लोग तरह- तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कोई इसे भगवान का चमत्कार कह रहा है तो कोई एलियन से इस घट्ना को जोड़ रहा है। खेत से धंसे पत्थर को जब निकाला गया तो वहां करीब तीन फुट का गड्ढा बन गया।

पत्थर में चुंबकीय गुण भी है

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि पत्थर के आसमान से गिरने की बात स्थानीय लोग बता रहे हैं। पत्थर में चुंबकीय गुण भी है। जिसके कारण इसमें चुम्बक भी चिपक रहा है। इसलिए इसे जांच के लिए भेज दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि खेत में आसमान से तेज आवाज के साथ पत्थर गिरा था। जो एक धान के खेत में कुछ फीट नीचे धंस गया। गांव वालों का दावा है कि पत्थर गिरने वाली जगह पर कुछ देर के लिए सफेद धुंआ देखा गया था और उसके पास की जमीन भी गर्म हो गई थी।

ये भी देखें : सोनभद्र कत्लेआमः अफसरों की आंखों पर पट्टी और कानों में तेल, फिर तो ये होना ही था

कई लोग तो उसे भगवान का चमत्कार मानकर पूजा अर्चना करने लगे हैं

इस घटना की जानकारी मिलते ही पत्थर को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुटने लगी है । कई लोग तो उसे भगवान का चमत्कार मानकर पूजा अर्चना करने लगे हैं ।

कुछ लोगों ने तो पत्थर को एक पीपल वृक्ष के नीचे रखकर पूजा अर्चना शुरू कर दी थी। खेत से पत्थर निकालने वालों ने उसका वजन तकरीबन 15 किलो तक का होने का अनुमान किया है।

ये भी देखें : लालू समेत इन दिग्गज नेताओं को लगा बड़ा झटका, Z से आए Y पर

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह घटना उल्कापिंड गिरने की घटना हो सकती है

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह घटना उल्कापिंड गिरने की घटना हो सकती है। आसमान में चार्ज के कारण लाइटनिंग होता है जिसकी वजह से पत्थर मैग्नेटिक प्रॉपर्टी में बदल सकता है। एटमॉसफियर में इतनी हेवी बॉडी कहां से आई। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story