×

रोहित हत्याकांड: पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को पहले से ही एहसास था कि उसकी होगी हत्या

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह अहम गवाह रोहित शेखर का दोस्त होने के साथ पेश से वकील भी है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि इस बात के उनके पास पूरे सबूत हैं कि अपने वकील दोस्त से रोहित शेखर से हत्या से काफी पहले इस बाबत जिक्र किया है।

Manali Rastogi
Published on: 19 July 2019 12:10 PM IST
रोहित हत्याकांड: पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को पहले से ही एहसास था कि उसकी होगी हत्या
X
रोहित हत्याकांड: पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को पहले से ही एहसास था कि उसकी होगी हत्या

नई दिल्ली: रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड में अब एक निर्णायक मोड़ सामने आया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने रोहित की पत्नी अपूर्वा के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। हालांकि, अपूर्वा दो महीने से ज्यादा समय से तिहाड़ जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें: भले ही आज सचिन क्रीज़ पर न हों लेकिन ICC उन्हें भूला नहीं है, दिया ये बड़ा अवार्ड

अपूर्वा की गिरफ़्तारी को 22 जुलाई को 3 महीने पूरे हो जाएंगे। इसलिए इससे पहले ही क्राइम ब्रांच आरोपपत्र दाखिल कर देगी। ऐसे में क्राइम ब्रांच ने इसकी तैयारी भी कर ली है। वैसे इस केस में एक नया मोड़ आया है। दरअसल, रोहित को यह बात सात महीने पहले ही पता चल गई थी कि उसकी जल्द ही हत्या होने वाली है।

यह भी पढ़ें: आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक बार फिर विराट कोहली गुजरेंगे ऑडिशन की गलियों से!

वहीं, इस मामले में सबूतों की बातें करें तो पुलिस के पास परिस्थितिजन्य सबूतों के अलावा एक अहम गवाह भी है। यह गवाह ही इस पूरे केस का खुलासा करने वाला है कि आखिर रोहित शेखर तिवारी कि कैसे-किन हालात में हत्या हुई।

यह भी पढ़ें: पड़ोसी पाकिस्तान ने 8 लाख पोर्न साइट्स को किया ब्लॉक, हमारी सरकार कब जागेगी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह अहम गवाह रोहित शेखर का दोस्त होने के साथ पेश से वकील भी है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि इस बात के उनके पास पूरे सबूत हैं कि अपने वकील दोस्त से रोहित शेखर से हत्या से काफी पहले इस बाबत जिक्र किया है।

यह भीं पढ़ें: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने दिया इस्तीफा, शुरू कर सकते हैं ये नई पारी

बता दें, रोहित की इस वकील के साथ दोस्ती काफी गहरी थी। एक बार रोहित ने अपने दोस्त से इस बारे में बात करते हुए ये पूछा था कि क्या उसकी बीवी यानि अपूर्वा उसकी हत्या कर सकती है। यही नहीं, जानकारी है कि इस संदर्भ में उसने एक वीडियो भी बनाया था। इस वीडियो में उसने कहा था कि अपूर्वा उसकी हत्या कर सकती है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story