×

ओवैसी का पलटवारः हिन्दुओं की देशभक्ति पर उठाया सवाल, भागवत से मांगा जवाब

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'क्या भागवत जवाब देंगे, गांधी के हत्यारे गोडसे के बारे में? नेल्ली नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में, 1984 के सिख विरोधी और 2002 के गुजरात नरसंहार के बारे में?'

SK Gautam
Published on: 2 Jan 2021 6:05 AM GMT
ओवैसी का पलटवारः हिन्दुओं की देशभक्ति पर उठाया सवाल, भागवत से मांगा जवाब
X
ओवैसी का पलटवारः हिन्दुओं की देशभक्ति पर उठाया सवाल, भागवत से मांगा जवाब

नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि 'अगर कोई हिन्दू है तब वह देशभक्त होगा और यह उसका बुनियादी चरित्र व प्रकृति है।' मौका था, अंग्रेजी किताब 'मेकिंग ऑफ ए हिंदू पेट्रियॉट- बैकग्राउंड ऑफ गांधीजीज हिंद स्वराज' के विमोचन का, पुस्तक का विमोचन करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदू है तो उसे देशभक्त होना ही होगा क्योंकि यह उसके मूल में है। वह सोया हो सकता है जिसे जगाकर खड़ा करना होगा लेकिन कोई हिंदू भारत विरोधी नहीं हो सकता।'

ओवैसी ने अपने ट्वीट के जरिये आरएसएस की विचारधारा की आलोचना

शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) द्वारा दिए गए बयान "हिंदू है तो उसे देशभक्त होना ही होगा" पर टिपण्णी करते हुए एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में आरएसएस की विचारधारा की आलोचना करते हुए उसे बेतुकी कहा है।

mohan bhagvat

'मेकिंग ऑफ ए हिन्दू पैट्रियट : बैकग्राउंड आफ गांधीजी हिन्द स्वराज'

बता दें कि जेके बजाज और एमडी श्रीनिवास द्वारा लिखी किताब 'मेकिंग ऑफ ए हिन्दू पैट्रियट : बैकग्राउंड आफ गांधीजी हिन्द स्वराज' का लोकार्पण करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि किताब के नाम और मेरा उसका विमोचन करने से अटकलें लग सकती हैं कि यह गांधी जी को अपने हिसाब से परिभाषित करने की कोशिश है।

ये भी देखें: वैक्सीन का ड्राई रन Live: कोरोना को मात देने के लिए देश तैयार, दरियागंज में शुरूआत

गांधीजी ने कहा था कि स्वराज को समझने के लिए स्वधर्म को समझना होगा-संघ प्रमुख

संघ प्रमुख ने कहा कि 'गांधीजी ने कहा था कि मेरी देशभक्ति मेरे धर्म से निकलती है। मैं अपने धर्म को समझकर अच्छा देशभक्त बनूंगा और लोगों को भी ऐसा करने को कहूंगा। गांधीजी ने कहा था कि स्वराज को समझने के लिए स्वधर्म को समझना होगा।' स्वधर्म और देशभक्ति का जिक्र करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि हिन्दू है तो उसे देशभक्त होना ही होगा क्योंकि उसके मूल में यह है। वह सोया हो सकता है जिसे जगाना होगा, लेकिन कोई हिन्दू भारत विरोधी नहीं हो सकता।

ओवैसी भागवत से मांगा जवाब

इस पर ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'क्या भागवत जवाब देंगे, गांधी के हत्यारे गोडसे के बारे में? नेल्ली नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में, 1984 के सिख विरोधी और 2002 के गुजरात नरसंहार के बारे में?'

mohan bhagvat-3

ये भी देखें: TMC मां-माटी-मानुष को ध्यान में रखकर आगे भी काम करती रहेगी: ममता बनर्जी

आरएसएस की विचारधारा बेतुकी-ओवैसी

ओवैसी ने आगे कहा कि ''यह मानना तर्कसंगत है कि अधिकतर भारतीय देशभक्‍त हैं चाहे उनका कोई भी धर्म हो। लेकिन यह सिर्फ आरएसएस की बेतुकी विचारधारा एक धर्म के लोगों को अपने आप देशभक्ति का सर्टिफिकेट दे देती है, जबकि दूसरों को इसे साबित करने में, यहां तक कि खुद को भारतीय कहने में अपना पूरा जीवन लगाना पड़ता है।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story