TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रिजर्व बैंक की नीतिगत घोषणा से पहले शुरुआती कारोबार में रुपया 25 पैसे गिरा

बुधवार को रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 68.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि निजी कंपनी स्काइमेट द्वारा मानसून सामान्य से नीचे रहने के पूर्वानुमान तथा रिजर्व बैंक द्वारा सतर्क नीतिगत रुख अपनाने के अनुमान का रुपये पर दबाव रहा।

Roshni Khan
Published on: 4 April 2019 1:28 PM IST
रिजर्व बैंक की नीतिगत घोषणा से पहले शुरुआती कारोबार में रुपया 25 पैसे गिरा
X

मुंबई: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच रिजर्व बैंक के नीतिगत निर्णय से पहले रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 25 पैसे गिरकर 68.66 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

ये भी देखें:हेजलवुड ने कहा, एशेज के व्यस्त कार्यक्रम के कारण सभी मैच खेलना संभव नहीं

बुधवार को रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 68.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि निजी कंपनी स्काइमेट द्वारा मानसून सामान्य से नीचे रहने के पूर्वानुमान तथा रिजर्व बैंक द्वारा सतर्क नीतिगत रुख अपनाने के अनुमान का रुपये पर दबाव रहा।

रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की पहली द्वैमासिक नीतिगत बैठक के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित होने वाले हैं।

इनके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपया कमजोर हुआ।

ये भी देखें:भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को वायुसेना ने खदेड़ा

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 1,040.48 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story