×

अमेरिका में ब्याज दर कटौती की उम्मीद से रुपया एक सप्ताह के उच्च स्तर पर

फेडरल रिजर्व द्वारा निकट भविष्य में ब्याज दर में कटौती के संकेत दिये जाने के बाद शेयर बाजार में तेजी और डॉलर के कमजोर होने से बृहस्पतिवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ 69.44 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

PTI
By PTI
Published on: 20 Jun 2019 3:24 PM GMT
अमेरिका में ब्याज दर कटौती की उम्मीद से रुपया एक सप्ताह के उच्च स्तर पर
X
dollar and rupees

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कहा है की अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध तथा कमजोर मुद्रास्फीति से ब्याज दर में कटौती का मामला मजबूत हुआ है। इस टिप्पणी के बाद दिन के कारोबार में रुपया 69.35 तक मजबूत हो गया।

फेडरल रिजर्व द्वारा निकट भविष्य में ब्याज दर में कटौती के संकेत दिये जाने के बाद शेयर बाजार में तेजी और डॉलर के कमजोर होने से बृहस्पतिवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ 69.44 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

ये भी देखें : ”राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान इसलिए इधर-उधर देख रहे थे राहुल गांधी”

ईरान द्वारा अपने तटीय दक्षिणी प्रांत में एक अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने हालांकि रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा दिया।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को कारोबार के अंत में रुपया 24 पैसे अथवा 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ प्रति डालर 69.44 पर बंद हुआ। यह स्तर 12 जून के बाद देखने को नहीं मिला था। बुधवार को रुपया 69.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच 10 साल के सरकारी बॉंड पर प्रतिफल बृहस्पतिवार को घटकर 6.79 प्रतिशत रह गया। वैश्विक रुझानों के चलते ऐसा हुआ। अमेरिकी ट्रेजरी पर भी प्रतिफल दो प्रतिशत से नीचे चला गया। वर्ष 2016 के बाद ऐसा हुआ है।

ये भी देखें : सीएजी जांच: कटघरे में प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग नीतियां, अब देना होगा जवाब

भाषा राजेश राजेश महाबीर महाबीर 2006 2035 मुंबई जसजस आवश्यक .मुंबई अर्थ 60 रुपया बंद अमेरिका में ब्याज दर कटौती की उम्मीद से रुपया 24 पैसे बढ़कर एक सप्ताह के उच्च स्तर पर मुंबई, 20 जून (भाषा) अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा निकट भविष्य में ब्याज दर में कटौती के संकेत दिये जाने के बाद शेयर बाजार में तेजी और डॉलर के कमजोर होने से बृहस्पतिवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ 69.44 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

फेडरल रिजर्व ने कहा है की अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध तथा कमजोर मुद्रास्फीति से ब्याज दर में कटौती का मामला मजबूत हुआ है। इस टिप्पणी के बाद दिन के कारोबार में रुपया 69.35 तक मजबूत हो गया।

ईरान द्वारा अपने तटीय दक्षिणी प्रांत में एक अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने हालांकि रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा दिया।

ये भी देखें : अवैध संबंध में पति बन रहा था रोड़ा, पत्नी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को कारोबार के अंत में रुपया 24 पैसे अथवा 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ प्रति डालर 69.44 पर बंद हुआ। यह स्तर 12 जून के बाद देखने को नहीं मिला था। बुधवार को रुपया 69.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच 10 साल के सरकारी बॉंड पर प्रतिफल बृहस्पतिवार को घटकर 6.79 प्रतिशत रह गया। वैश्विक रुझानों के चलते ऐसा हुआ। अमेरिकी ट्रेजरी पर भी प्रतिफल दो प्रतिशत से नीचे चला गया। वर्ष 2016 के बाद ऐसा हुआ है।

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story