×

बढ़े वेतन से खुश कर्मचारी: सबको मिला दिवाली गिफ्ट, हुआ ये बड़ा ऐलान

दिवाली से ठीक पहले बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। उनके वेतन समझौते पर मुहर लग गयी है। सार्वजनिक क्षेत्र के 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों को इस दिवाली पर पांच साल के लिए 15 फीसदी वेतनवृद्धि का तोहफा मिला है।

Monika
Published on: 12 Nov 2020 4:32 AM GMT
बढ़े वेतन से खुश कर्मचारी: सबको मिला दिवाली गिफ्ट, हुआ ये बड़ा ऐलान
X
दिवाली से पहले मिला तोहफा

दिवाली से ठीक पहले बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। उनके वेतन समझौते पर मुहर लग गयी है। सार्वजनिक क्षेत्र के 8.5 लाख बैंक कर्मचारियों को इस दिवाली पर पांच साल के लिए 15 फीसदी वेतनवृद्धि का तोहफा मिला है।

ख़ुशी में बांटी मिठाई

बता दें, कि भारतीय बैंक एसोसिएशन की कर्मचारी व अधिकारी संघों के साथ वार्ता के बाद यह सहमति बनी है। इसी खुशी में बैंक कर्मियों ने एकदूसरे को बधाई देते हुए मिठाई बांटी। सभी को 36 माह का एरियर भी मिलेगा।

वेतनवृद्धि वार्ता सहमति से संपन्न होने की घोषणा

इस फैसले से अधिकारियों और कर्मचारियों को तो फयदा मिल रहा लेकिन बैंकों पर 7,898 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय उप महामंत्री सुनील मेहता का कहना है कि भारतीय बैंक संघ यूनियनों और अधिकारी संघों के साथ वेतनवृद्धि वार्ता सहमति से संपन्न होने की घोषणा करता है। ये एक नवंबर 2017 से प्रभावी होगी। समझौते पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और बैंक कर्मचारी सेना महासंघ ने हस्ताक्षर किए हैं।

ये भी पढ़ें: बदलेगा रामनगरी का स्वरुप: तेजी से हो रहा निर्माण कार्य, इतनी योजनाएं हुईं पूरी

वेतन समझौता लंबे समय से अटका था

बता दें, कि बैंक अधिकारीयों वह कर्मचारियों का वेतन समझौता लंबे समय से अटका हुआ था। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का नया मूल वेतन 14,500 से 28,145 होगा। वही नए लिपिक का बेसिक वेतन 11,765 रुपये था, अब बढ़कर 17900 रुपये हो गया है। लिपिक को 36 महीने का 1,53,692 रुपये एरियर मिलेगा। वहीं अधिकारियों का बेसिक 21,000 रुपये से बढ़कर 36,000 रुपये हो गया है। बैंक कर्मचारी इसलिए भी बहुत उत्साहित हैं क्योंकि वे अब राजधानी व शताब्दी ट्रेन से भी एलटीसी ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें: नौकरियां ही नौकरियां: योगी देंगे इनको नियुक्ति पत्र, यूपी में खुशी की लहर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story