TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आप भी इन दवाओं का करते हैं सेवन, तो हो जाएं सावधान, खतरे में पड़ सकती है जान

जैसा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला दवा निर्माण का हब माना जाता है। इस जिले से एशिया की 30 फीसदी दवाएं बनाकर उसे सप्लाई की जाती है। बता दें कि दवा निर्माण के लिए चीन से यहां कच्चा माल मंगाया जाता है। इन्हीं दवाइयों के कुछ सैंपल मानकों सही नहीं पाए गए। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के फार्मा उद्योगों की आधा दर्जन समेत देश भर की 14 दवाइयां मानकों पर खरा नहीं उतरीं।

Newstrack
Published on: 17 Dec 2020 11:07 AM IST
आप भी इन दवाओं का करते हैं सेवन, तो हो जाएं सावधान, खतरे में पड़ सकती है जान
X
आप भी इन दवाओं का करते हैं सेवन, तो हो जाएं सावधान, खतरे में पड़ सकती है जान

बद्दी: दवाओं का हब माना जाना वाला हिमाचल प्रदेश का सोलन जिला के फार्मा उद्योंगो की दवाइयां मानकों पर खरी नहीं उतरा हैं। बता दें कि इन दवाइयों को लेकर केंद्रीय औषध मानक नियंत्रक संगठन ने निरीक्षण किया, जिसमें कुछ दवाइयों के सैपल फेल पाए गए है। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रक संगठन के नवंबर के ड्रग अलर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश समेत देश भर के 14 दवाइयों का सैंपल मानकों पर सही नहीं उतरे।

हिमाचल समेत देशभर के 14 दवाइयों के सैंपल हुए फेल

जैसा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला दवा निर्माण का हब माना जाता है। इस जिले से एशिया की 30 फीसदी दवाएं बनाकर उसे सप्लाई की जाती है। बता दें कि दवा निर्माण के लिए चीन से यहां कच्चा माल मंगाया जाता है। इन्हीं दवाइयों के कुछ सैंपल मानकों सही नहीं पाए गए। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के फार्मा उद्योगों की आधा दर्जन समेत देश भर की 14 दवाइयां मानकों पर खरा नहीं उतरीं। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रक संगठन के नवंबर के ड्रग अलर्ट के अनुसार इसके सैंपल फेल पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 2 पाकिस्तानी ढेर: अटारी बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश, सेना ने ऐसे की नाकाम

pharma

बद्दी और नालागढ़ की फार्मा की दवा के सैंपल खराब

मिली जानकारी के अनुसार, बद्दी जिसे इंडस्ट्रियल टाउन माना जाता है, वहां की बनी एलर्जी, बुखार और मल्टी विटामिन, नालागढ़ की फार्मा कंपनी की बीपी (रक्तचाप) की दवा के सैंपल खराब पाए गए हैं। इसके अलावा, बद्दी और कांगड़ा की कंपनियों के हैंड सेनेटाइजर के सैंपल भी मानकों पर सही नहीं उतरे। इन सभी दवाइयों के सैंपल खराब पाए जाने के बाद दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने सभी दवा उत्पादकों को नोटिस जारी करके मार्केट से स्टॉक वापस लेने को कहा है।

बद्दी की ये दवाइयां हुई हैं फेल

बता दें कि बद्दी के भुड्ड स्थित मैसर्ज मेडीपोल फार्मास्यूटिकल इंडिया कंपनी की फीनाईरमाईन मलिएट टैबलेट टीपीएनएम -003, बद्दी की मैसर्ज श्री रमेस्थ इंडस्ट्री का प्योर हैंड सैनिटाइजर एसआरआई-331, बद्दी के किशनपुरा की मैसर्ज एप्पल फॉर्मूलेशन कंपनी की बुखार की दवा पैरासिटामोल पीडब्ल्यूएस 1905, बद्दी की कंपनी मैसर्ज आईयोन हेल्थ केयर की प्रेगाबालिन एंड मेथाइल कोबिलेमिन कैप्सूल सी 9090149 का सैंपल फेल हुआ है।

ये भी पढ़ें- छात्रा पर उड़ेला तेज़ाब: चीखों से गूंजा पूरा इलाका, एसिड अटैक से यूपी में कोहराम

नालागढ़ के हैंड सैनिटाइजर हुआ फेल

वहीं, नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र की आईसोसिस रेमीडीज कंपनी की टेलमीसारटन टैबलेट और कांगड़ा के संसारपुर टैरेस की मैसर्ज सीमेक फॉर्मूलेशन इंडिया कंपनी के हैंड सैनिटाइजर का सैंपल भी फेल निकला है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story