×

2 पाकिस्तानी ढेर: अटारी बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश, सेना ने ऐसे की नाकाम

अमृतसर के अटारी बॉर्डर के पास दो घुसपैठियों को देख गया। दोनों पाकिस्तानी घुसपैठिए कोहरे का फायदा उठा कर सीमा पार कर देश में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

Shivani
Published on: 17 Dec 2020 8:40 AM IST
2 पाकिस्तानी ढेर: अटारी बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश, सेना ने ऐसे की नाकाम
X

चंडीगढ़: पाकिस्तान की तरह से सीमा पार कर घुसपैठ करने वालों पर सेना सख्त है। बॉर्डर की निगरानी में मुस्तैदी से खड़े भारतीय जवान किसी भी घुसपैठियों को देश में प्रवेश नहीं करने दे रहे। इसी कड़ी में बीएसएफ के जवानों ने अटारी बॉर्डर पर रात के अँधेरे में घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया।

अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश

दरअसल, अमृतसर के अटारी बॉर्डर के पास बुधवार यानी बीती देर रात दो घुसपैठियों को देख गया। दोनों पाकिस्तानी घुसपैठिए कोहरे और रात के अँधेरे का फायदा उठा कर सीमा पार कर देश में घुसने की कोशिश कर रहे थे। हालंकि वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल( बीएसएफ) के जवानों ने देख लिया और चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें-स्वदेशी मिसाइल का अटैक: घर में घुस कर मारेगी पृथ्वी-2, चीन के लिए बनेगी कहर

BSF ने मार गिराए दो पाकिस्तानी घुसपैठिए

जवानों की चेतावनी के बाद फायरिंग शुरू हो गयी, जिसने दोनों पाकिस्तानियों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। आज सुबह सुबह बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खबर है कि दोनों घुसपैठियों के पास हथियार थे।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ बढ़ी

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें बढ़ती जा रही है। जहां जम्मू कश्मीर में तो आये दिन सेना सीमा पार से घुसपैठियों की कोशिशों को नाकाम कर रही है। वहीं पिछले महीने कई बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के मामले सामने आये। 23 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया था।

ये भी पढ़ें-रात में कांपने लगी धरती: इस राज्य में आया भूकंप, झटकों के डर से लोगों की नींद उड़ी

इसके अलावा नवंबर के पहले हफ्त में कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों ने देश में प्रवेश करने की कोशिश की थी, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। वहीं इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story