×

Sanjay Raut Statement: संजय राउत ने कहा-‘राहुल गांधी से डर गई है मोदी सरकार‘, लोकसभा अध्यक्ष पर भी साधा निशाना

Sanjay Raut Statement: बोले-सूरत की कोर्ट ने जब राहुल गांधी को दो साल की सजा दी तो 24 घंटे में लोकसभा अध्यक्ष ने बिना विलंब उनको लोकसभा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। राउत ने कहा, जितनी तत्परता से यह फैसला लिया गया, उसकी कोई जरूरत नहीं थी।

Ashish Pandey
Published on: 6 Aug 2023 6:48 PM IST
Sanjay Raut Statement: संजय राउत ने कहा-‘राहुल गांधी से डर गई है मोदी सरकार‘, लोकसभा अध्यक्ष पर भी साधा निशाना
X
शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राउत: Photo- Social Media

Sanjay Raut Statement: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्या बहाल करने में हो रही देरी पर शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। संजय राउत यहीं नहीं रूके उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा कि क्या वह इसके लिए पीएचडी कर रहे हैं? बता दें कि मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है। इसके बाद राहुल गांधी की लोकसभा सांसद की सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है।

संजय राउत का तंज-

संजय राउत ने कहा कि ‘राहुल गांधी से मोदी सरकार डर गई है। जब सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा दी तो 24 घंटे में लोकसभा अध्यक्ष ने बिना देर किए राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि जितनी तत्परता से यह फैसला लिया गया, उसकी कोई जरूरत नहीं थी, उन्हें घर से निकाल दिया गया, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है।‘

क्या पीएचडी कर रहे हैं स्पीकर-

संजय राउत ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला आए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी लोकसभा सांसद की सदस्यता को बहाल नहीं किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें फैसले को स्टडी करना पड़ेगा।‘ संजय राउत ने तंज कसते हुए सवाल उठाते हुए पूछा कि ‘सूरत कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कौन सी स्टडी की थी। अब क्या वो पीएचडी कर रहे हैं या डॉक्टरेट कर रहे हैं?‘

इंडिया की सोमवार को होगी बैठक-

संजय राउत ने कहा कि सोमवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया के सभी दल मिलेंगे और बैठक करेंगे। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। राज्यसभा सांसद संजय राउत का कहना है कि अब विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक मुंबई में होगी। उन्होंने बताया कि यह बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। बैठक की मेजबानी शिवसेना (उद्धव) प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे।

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद से ही उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल होने का मामला जोरों पर है। कांग्रेस इस इश्यू को लेकर सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस राहुल की सदस्यता बहाल करने की लगातार मांग कर रही है।

Ashish Pandey

Ashish Pandey

Next Story