×

सपना चौधरी हुईं लालः स्टेज पर डांस कर रही थीं, किसी ने कर दिया ये काम

सपना चौधरी का यह स्टेज शो दिल्ली के डीएलएफ अंकुर विहार में आयोजित किया गया था। जिसमें सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस के दौरान पब्लिक में से किसी ने पत्थर फेंककर मारने की कोशिश की।

Newstrack
Published on: 6 Aug 2020 3:14 PM IST
सपना चौधरी हुईं लालः स्टेज पर डांस कर रही थीं, किसी ने कर दिया ये काम
X
सपना चौधरी हुईं लालः स्टेज पर डांस कर रही थीं, किसी ने कर दिया ये काम

नई दिल्ली: स्टेज डांसर के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुकी हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को अचानक गुस्सा आ गया। गुस्से में वो लोगों पर जमकर बरस रही हैं। ये सारा घटनाक्रम एक विडियो में दिखाई दे रहा है। यह विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल्ली में आयोजित एक स्टेज शो का है, जिसमें सपना चौधरी बतौर परफॉर्मर शामिल हुई थीं। इस शो के दौरान सपना चौधरी के चाहने वाले लाखों की संख्या में एकत्रित हुए थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने पत्थर फेंका जिसके बाद सपना चौधरी आग बबूला हो गईं।

किसी ने पत्थर फेंककर मारने की कोशिश

बताया जा रहा है कि सपना चौधरी का यह स्टेज शो दिल्ली के डीएलएफ अंकुर विहार में आयोजित किया गया था। जिसमें सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस के दौरान पब्लिक में से किसी ने पत्थर फेंककर मारने की कोशिश की। इसके बाद सपना चौधरी काफी गुस्सा हो गईं। उनके गुस्से का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सपना चौधरी हुईं लालः स्टेज पर डांस कर रही थीं, किसी ने कर दिया ये काम

सपना चौधरी ने लोगों से कही ये बात

उस दौरान गुस्से में सपना चौधरी ने कहा, 'मैं भी आपके बहन और बेटी के बराबर की हूं। एक स्टेज पर नाचने से यह नहीं हो जाता कि मैं आपसे अलग हो गई हूं। मैं आप लोगों से कहती हूं कि अगर किसी में हिम्मत हो तो मेरी जगह नाच कर देखे उसे पता चल जाएगा कि डांस क्या होता है।'

ये भी देखें: प्याज संभलकर खाएं: फैल रहा है ये नया संक्रमण, ये हैं लक्ष्ण, फेंकने की अपील

इसके बाद सपना ने लोगों से अपील की और कहा, 'मेरी आप लोगों से गुजारिश है कि ऐसा कुछ काम न करें जिससे किसी को तकलीफ हो। मुझे रोना आता है जब आप लोग ऐसी हरकत करते हो।'

वीडियो 2 साल पुराना

गौरतलब है कि सपना चौधरी के गाने और डांस के स्टेज शो यू-ट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं। आए दिन उनके गाने ट्रेंड कर रहे होते हैं। सपना का देसी अंदाज लोगों में खूब पसंद किया जाता है। यही कारण है कि वर्तमान में सपना के करोड़ों की संख्या में फैन-फोलोइंग हैं। हालांकि, यह वीडियो 2 साल पुराना है।



Newstrack

Newstrack

Next Story