TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सारदा चिटफण्ड: SC ने CBI के असहयोग के आरोपों पर वोडाफोन, एयरटेल से मांगा जवाब

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष मोबाइल सेवा प्रदाताओं ने इन आरोपों से इंकार किया। इस पर पीठ ने मामले को आठ अप्रैल को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध कर दिया।

SK Gautam
Published on: 29 March 2019 2:37 PM IST
सारदा चिटफण्ड: SC ने CBI के असहयोग के आरोपों पर वोडाफोन, एयरटेल से मांगा जवाब
X

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सारदा चिट फण्ड मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो के आवेदन पर शुक्रवार को एयरटेल और वोडाफोन से जवाब मांगा। जांच ब्यूरो ने इन दोनों सेवा प्रदाताओं पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।

ये भी देखें:सबरीमला विवाद में बीजेपी प्रत्याशी को 14 दिनों की जेल, 23 अप्रैल को होना है मतदान

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष मोबाइल सेवा प्रदाताओं ने इन आरोपों से इंकार किया। इस पर पीठ ने मामले को आठ अप्रैल को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध कर दिया।

इससे पहले, जांच ब्यूरो की ओर से सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है।

ये भी देखें:21 साल के युवक को Google में मिली 1. 2 करोड़ की नौकरी, IIT से नहीं की है पढ़ाई

उन्होंने कहा कि हाल ही में पुलिस ने कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीएमसी के एक नेता की पत्नी के सामान की जांच करने पर सीमा शुल्क अधिकारी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया था।

मेहता ने कहा कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड है।

(भाषा)



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story