×

बुरी खबर! इस दिन से सेविंग अकाउंट से होगी ये बड़ी कटौती, यहां जानें पूरी डिटेल  

अगर ग्राहक ज्यादा ब्याज के लिए बैंक बदलने की सोच रहे हैं तो उन्हें हालिया पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक संकट को भी ध्यान में रखना होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीएमसी बैंक संकट को देखते हुए ग्राहक को-ओपरेटिव बैंकों और स्मॉल फाइनेंस बैंकों से बचें।

SK Gautam
Published on: 26 Oct 2019 8:09 PM IST
बुरी खबर! इस दिन से सेविंग अकाउंट से होगी ये बड़ी कटौती, यहां जानें पूरी डिटेल  
X

नई दिल्ली: बचत खाता धारकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक बुरी खबर है, जिसमें नए नियम के अनुसार एक लाख से कम बैलेंस रखने वाले बचत खाता धारकों के खाते से ब्याज दरों में कटौती की जाएगी।

बता दें कि बैंक पहले 3.50 फीसद की दर से ब्याज दे रहा था, जिसे अब घटाकर 3.25 फीसद कर दिया गया है। ये नई दरें एक नवंबर से लागू होंगी।

ये भी देखें : दिवाली से पहले भारी तबाही: 10 लोगों की मौत,तीन लापता

बैंक के इस कदम से ग्राहकों को लगा बड़ा झटका

ग्राहक हमेशा अधिक ब्याज दर देने वाले बैंक में अपना बचत खाता खुलवाना पसंद करते हैं। बैंक के इस कदम से ग्राहकों को झटका लगा है। हो सकता है एसबीआई के इस कदम से ग्राहक ऐसे बैंकों की ओर रुख करें जो अधिक ब्याज देते हैं।

बचत खाते पर ज्यादा ब्याज दर पाने के लिए ग्राहक सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा प्राइवेट सेक्टर बैंक की शिफ्ट हो सकते हैं। ज्यादा ब्याज दर पाने के लिए बैंक के चयन से म्युचुअल फंडों में एसआईपी से निवेश करने वाले ग्राहकों को भी फायदा होगा। इससे उनका रिटर्न बढ़कर मिलेगा।

ग्राहक को-ओपरेटिव बैंकों और स्मॉल फाइनेंस बैंकों से बचें

अगर ग्राहक ज्यादा ब्याज के लिए बैंक बदलने की सोच रहे हैं तो उन्हें हालिया पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक संकट को भी ध्यान में रखना होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीएमसी बैंक संकट को देखते हुए ग्राहक को-ओपरेटिव बैंकों और स्मॉल फाइनेंस बैंकों से बचें।

ये भी देखें : गजब की डील! जल्दी खरीद ले ये सामान बेस्ट ऑफर्स पर, नहीं मिलेगा दुबार मौका

मालूम हो कि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत कोई भी बैंक 1 लाख तक के जमा की ही गारंटी लेता है। ब्याज के लिए निजी सेक्टर के बैंकों की बात करें तो इसमें आईडीएफसी बैंक एक लाख से कम की जमा वाले बचत खातों पर छह फीसद की दर से ब्याज देता है। वहीं आरबीएल बैंक का ब्याज पांच फीसद है।

यदि ग्राहक ब्याज के लिए बैंक बदलना चाहते हैं तो उन्हें अन्य बैंकों की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं और विभिन्न शुल्क की भी तुलना कर लेनी चाहिए। ग्राहकों के लिए ऐसे बैंकों में अपना खाता खुलवाना सही रहेगा जहां न्यूनतम जमा राशि की सीमा कम रखी गई हो और मुफ्त में एटीएम से निकासी अधिक हो सके। इसके अलावा बैंक का ब्रांच भी नजदीक हो ताकि ग्राहक आसानी से वहां पहुंच सकें।

ये भी देखें : फटाफट करें बैंक के काम! नवंबर में बढ़ सकती है परेशानी, यहां चेक करें लिस्ट

आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसद की कटौती की

इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसद की कटौती की है। जिसके बाद नई दर 5.15 फीसद पर आ गई है। केन्द्रीय बैंक की ओर से इस बार यह पांचवी कटौती है। इस साल में अब तक RBI ने ब्याज दर में 135 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इस वर्ष मई में एसबीआई ने अपने बचत जमा दर को आरबीआई के रेपो रेट से जोड़ दिया है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story