×

एसबीआई का बंपर ऑफर, खरीदें हुंडई VENUE और पाएँ SANTRO

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लाया है। SBI ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगर ग्राहक एसबीआई के YONO ऐप से हुंडई VENUE को बुक करते हैं तो उन्हें हुंडई Santro कार जीतने का मौका मिल सकता है।

Aditya Mishra
Published on: 27 Jun 2019 3:16 PM IST
एसबीआई का बंपर ऑफर, खरीदें हुंडई VENUE और पाएँ SANTRO
X

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लाया है। SBI ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगर ग्राहक एसबीआई के YONO ऐप से हुंडई VENUE को बुक करते हैं तो उन्हें हुंडई Santro कार जीतने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें.... एसबीआई पीओ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यही नहीं, इसके साथ बैंक आपको आकर्षक ऑटो लोन भी बेहद ही किफायती ब्याज दर में उपलब्ध करवाएगा। यह ऑफर 30 जून 2019 तक वैलिड है। यानी आपके पास सिर्फ 3 दिन बचे हैं। बता दें कि YONO एसबीआई का डिजिटल ऐप है। इसके जरिए ग्राहकों को विभिन्न तरह की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है।

यह भी पढ़ें.... 1 मई से एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक करेंगे ये बड़े बदलाव

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग:

- सबसे पहले फोन में SBI का Yono ऐप इंस्टॉल करना होगा.

- अब आपको ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.

- आप SBI की इंटरनेट बैंकिंग यूज करते हैं, तो यूजर नेम, पासवर्ड और रेफरल कोड डालकर सबमिट करें.

- यदि इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तब ATM कार्ड की डिटेल देना होगी.

- यदि ATM कार्ड भी नहीं है तब संबंधित ब्रांच जाकर ही Yono ऐप का लाभ ले सकेंगे.

- Yono ऐप इन्स्टॉल होने के बाद Hyundai Venue की बुकिंग करें.



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story