×

SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट: भूलकर भी ना करें ऐसा काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान

बैंक अपने ग्राहकों को समय-समय पर फ्रॉड और पैसे सुरक्षित रखने के लिए अलर्ट करता रहता है। इसी क्रम में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।

Monika
Published on: 11 Jan 2021 8:47 AM IST
SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट: भूलकर भी ना करें ऐसा काम, नहीं तो होगा भारी नुकसान
X
SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, ATM कार्ड के इस्तेमाल पर दी ये अहम् जानकारी

नई दिल्ली: बैंक अपने ग्राहकों को समय-समय पर फ्रोड और पैसे सुरक्षित रखने के लिए अलर्ट करता रहता है। इसी क्रम में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। इस बार बैंक ने एटीएम कार्ड के इस्तेमाल को लेकर कुछ ध्यान देने वाली बातें बताई है, जिसके बारे में ग्राहकों को पता होना बेहद ज़रूरी है। देशभर में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी के चलते बैंक ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है।

हाल ही में SBI ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए अपने ग्राहकों को कुछ सिक्योरिटी टिप्स दिए हैं। इससे आप एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते समय ज्यादा सावधान रहेंगे।

ATM कार्ड इस्तेमाल करते हुए याद रखें ये बातें

-ATM या फिर POS मशीन पर ATM कार्ड का इस्तेमाल करने के दौरान अपने हाथों से कीपैड को ढक लें, जिससे कोई और आपका पासवर्ड ने देख सके.

-अपने पिन की डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें।

-किसी भी ग्राहकों को अपना पिन नंबर कार्ड पर लिखने जरूरत नहीं है।

-कार्ड डिटेल या पिन पूछे जाने वाले टेक्स्ट मैसेज, ई-मेल्स या कॉल पर रिस्पॉन्स न दें।

-बर्थ डेट, फोन नंबर या फिर अकाउंट नंबर को कार्ड के पिन की तरह इस्तेमाल न करें।

-इसके अलावा अपनी ट्रांजेक्शन रिसेप्ट को संभाल कर रखें या फिर उसको तुरंत डिस्पोज कर दें।

-ट्रांजेक्शन स्टार्ट करने से पहले स्पाई कैमरे को चेक करें।

-ATM या फिर POS मशीन के दौरान देख लें कही कीपैड में छेड़छाड़ तो नहीं की गई।

-ध्यान रखें कि आपका फोन नंबर अकाउंट से जुड़ा रहे जिससे ट्रांजेक्शन अलर्ट्स भी मिलते रहें।

बैंक ने यह भी कहा कि अपने पर्सनल डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर ना करें। ऐसा करने से उनके खाते से पैसे ऑनलाइन चोरी हो सकते है। अपना एटीएम पिन, कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर और ओटीपी को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें।

ये भी पढ़ें : देश में बर्ड फ्लू से हाहाकार: सरकार ने उठाया बड़ा कदम, चिड़ियाघरों को दिए ये निर्देश

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story