×

दीदी को झटका! SC ने IPS राजीव कुमार की गिरफ्तारी से रोक हटाई

पश्चिम बंगाल के चर्चित सारदा चिट फंड घोटाले में आईपीएस राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट ने हटा दी है। शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, सीबीआई अपना काम कर सकती है।

Rishi
Published on: 17 May 2019 11:33 AM IST
दीदी को झटका! SC ने IPS राजीव कुमार की गिरफ्तारी से रोक हटाई
X
सुप्रीम कोर्ट की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के चर्चित सारदा चिट फंड घोटाले में आईपीएस राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट ने हटा दी है। शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, सीबीआई अपना काम कर सकती है।

ये भी देखें : ‘तनुश्री दत्ता’ ने नाना पाटेकर के यौन शोषण मामले मे क्लीन चिट को बताया झूठे गवाह

फैसला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका है, जो इस पूरे मामले को केंद्र की साजिश बता रही थीं।

ये भी देखें : गौहर खान ने किया चुनावी छेड़छाड़, साध्वी प्रज्ञा पर कसा तंज किया ये कमेंट

कोर्ट ने कहा, आज का आदेश 7 दिन बाद से लागू होगा। तब तक पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की गिरफ़्तारी नहीं होगी। शीर्ष अदालत ने कहा कि इन 7 दिन की अवधि में कुमार चाहे तो अपने लिए जमानत की अर्जी कोर्ट में दायर कर सकते हैं। उन्हें अग्रिम जमानत नहीं मिलती है तो सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story