×

हिरासत में मौत पर SC का बड़ा फैसला, पुलिस अधिकारी को चुकाना होगा जुर्माना

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर शुक्रवार को आदेश दिया है कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कड़ा जुर्माना लगाया जाए।

Shivani Awasthi
Published on: 12 Feb 2021 8:44 PM IST
हिरासत में मौत पर SC का बड़ा फैसला, पुलिस अधिकारी को चुकाना होगा जुर्माना
X

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर कठोर टिप्पणी की है और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कड़ा जुर्माना लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित परिवार को पुलिस अधिकारी की ओर से मुआवजा दिए जाने का आदेश दिया है।

पुलिस कस्टडी में मौत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

यह मामला उड़ीसा पुलिस से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के बाद फैसला दिया है कि पीड़ित परिवार के हरेक उत्तराधिकारी को संबंधित थाने के दोनों दोषी पुलिस अधिकारी अपने निजी कोष से साढे तीन - साढे तीन लाख रुपए की मुआवजा राशि देंगे।

पुलिस हिरासत में हिंसा घोर अपराध

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपनी टिप्पणी में यह भी कहा कि पुलिस हिरासत में हिंसा किया जाना घोर अपराध है और इससे किसी की मृत्यु हो जाए तो यह सभ्य समाज में माफ करने लायक नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने जो अपराध किया है, वह केवल पीड़ित की खिलाफ ही नहीं है बल्कि यह पूरी मानवता के विरुद्ध है और संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिले अधिकारों का उल्लंघन भी है।

ये भी पढ़ेँ- कस्टडी में मौत से बवाल, जौनपुर पुलिस पर पथराव में थानेदार घायल, गुस्से में सपाई

कोर्ट ने कहा कि यह मामला पुलिस थाने के इंचार्ज और एक वरिष्ठ इंस्पेक्टर से संबंधित है इसलिए बेहद गंभीर मामला है। पुलिस को राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मेदार बनाया गया है लोग पुलिस थाने पर तब आते हैं जब उन्हें अपने जीवन और संपत्ति की सुरक्षा को लेकर भय उत्पन्न होता है वह इस उम्मीद के साथ आते हैं कि पुलिस उनकी सुरक्षा करेगी और न्याय दिलाएगी।

Noida Police shot Rape Accused Tried to escape from Custody

इसके विपरीत जब रक्षक ही भक्षक बन जाए और उस नागरिक के साथ क्रूरता और अमानवीय व्यवहार करें तो यह मामला बेहद गंभीर हो जाता है। पुलिस स्टेशन में किसी को अगर पीटा जाता है मारा जाता है तो यह पूरे समाज को भयभीत करने का कारण बनता है।

क्या है पूरा मामला

मामला उड़ीसा के काशीनाथ नाईट से जुड़ा हुआ है जो पूरी घाट पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत लेकर गए थे उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी लेकिन इस मामले में पुलिस स्टेशन के दो अधिकारियों प्रताप कुमार चौधरी और पर्वत चंद्र मोहंती ने बजाए उनकी परेशानी सुनने के उन्हें पुलिस हिरासत में रखकर निर्दयता पूर्वक पीटा। इससे उनकी उसी रात में मौत हो गई।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story