TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi News: भारी बारिश के चलते दिल्ली में दो दिन के लिए स्कूल बंद

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही भारी वर्षा व मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सरकार नें सभी स्कूलों को दो दिन बंद करने का फैसला लिया है।

Anant Shukla
Published on: 9 July 2023 5:51 PM IST (Updated on: 9 July 2023 6:42 PM IST)
Delhi News: भारी बारिश के चलते दिल्ली में दो दिन के लिए स्कूल बंद
X
Schools closed for two days in Delhi due to heavy rains (Photo-Social Media)

Delhi News: दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया कर दिया गया है। राजधानी में जगह-जगह पानी का जमाव है। मौसम विभाग ने आने वाले समय में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी क्रम में सीएम केजरीवाल नें सभी स्कूलों को छुट्टी का आदेश दे दिया है। गाजियाबाद में भी 10 से 16 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों में पानी इकट्ठा हो गए हैं। गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने छुट्ठी को लेकर निर्देश भी जारी कर दिया हैं।

दिल्ली सरकार बयान जारी करते हुए कहा है कि दो दिन से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सोमवार को राजधानी के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को जलभराव से संबंधित समस्या पर नजर रखने को कहा गया है, जहां पर जलभराव की समस्या है उसे दूर करने की दिशा में कार्य करें। बता दें की जलभराव की वजह से एनसीआर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की भी समस्या है।

दिल्ली एनसीआ क्षेत्र में आने वाले उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट गाजियाबाद में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सभी 12वीं तक के सभी-यूपी बोर्ड, सीबीएससी, आईसीएससी और अन्य सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि कहीं स्कूल खुला मिलता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि डीएम ने पहले ही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 12 से 15 जुलाई तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। तेज बारिश व मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के बाद अवकाश की तिथि को 10 से 16 जुलाई कर दिया गया। बारिश के चलते अभिभावक भी सोशल मीडिया के माध्यम से छुट्टी की मांग कर रहे थे।



\
Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story