×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नहीं सताया कोरोना का डर, भीड़ में शामिल हो गए सिंधिया, कल भरेंगे राज्यसभा का पर्चा

बीजेपी  का दामन थामने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से निकलकर सिंधिया रोड शो करते हुए भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे।

suman
Published on: 12 March 2020 7:56 PM IST
नहीं सताया कोरोना का डर, भीड़ में शामिल हो गए सिंधिया, कल भरेंगे राज्यसभा का पर्चा
X

भोपाल : बीजेपी का दामन थामने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से निकलकर सिंधिया रोड शो करते हुए भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से उनका जोरदार स्वागत किया। सिंधिया ने कार की छत पर बैठकर रोड शो में हिस्सा लिया और प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया।

भीड़ से दूर रहने की अपील

सिंधिया के स्वागत में भोपाल को सजाया गया था इस दौरान एयरपोर्ट और बीजेपी मुख्यालय में भारी संख्या में सिंधिया समर्थक जमे नजर आए, नजारा देखकर पहली ही नजर में ऐसा लग रहा है कि सिंधिया अपने ही सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी भूल बैठे हैं क्योंकि कोरोना के मद्देनजर सरकार ने भीड़ से दूर रहने की अपील की हुई है। सिंधिया का स्वागत में भीड़ ने पीएम मोदी, स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन सबकी अपील को दरकिनार कर दिया।

यह पढ़ें....सिंधिया ने राजनीतिक भविष्य के लिए विचारधारा को जेब में डाला: राहुल गांधी

कोरोना वायरस का असर

बुधवार को बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचे। भारी संख्या में लोग उन्हें मालाएं पहनाते और हाथ मिलाते भी नजर आए। ऐसा आयोजन ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश में कोरोना वायरस का असर तेजी से बढ़ रहा है।

कोरोना वायरस के प्रसार को ध्यान में रखते हुए ही पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने सभी होली मिलन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। यही नहीं दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

अब तक देश में कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश, लद्दाख, महाराष्ट्र से कुछ नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय एडवाइजरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के असर को देखते हुए 6 मार्च को नई एडवाइजरी जारी की थीइस एडवाइजरी में दो मुख्य बातें कही गई थीं। दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि लोगों को भीड़ वाले इलाकों या सार्वजनिक सभाओं से दूर रहना चाहिए। ऐसे में अपील की जाती है कि अधिक से अधिक कोशिश की जाए कि किसी तरह का ऐसा कार्यक्रम ना हो, जहां अधिक लोग एकत्रित हो। इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। अगर किसी जरूरी काम के लिए लोगों को एक जगह इकट्ठा किया जाता है, तो फिर आयोजकों, स्थानीय प्रशासन को सभी तरह के कदम उठाने होंगे।इसमें लोगों की जांच, सैनिटेशन का ध्यान रखना जरूरी है।

यह पढ़ें....खौफनाक हादसे से दहला यूपी, 15 लोगों से भरी नाव पलटी, बचाव कार्य जारी

रेड कारपेट पर सिंधिया, भरेंगे राज्यसभा का पर्चा

खबरों के मुताबिक, सिंधिया शुक्रवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे फिर से बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद विधानसभा जाएंगे। सिंधिया के भोपाल पहुंचने से पहले ही उनके समर्थकों को पूरे शहर को होर्डिंग से पाट दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में रेड कारपेट बिछाया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर का दामन थामने के बाद मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ना शुरू कर दिया है. राज्य के लगभग हर हिस्से से इस्तीफों की झड़ी लगी हुई है अब तक सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। कई नेता तो बीजेपी का भी दामन थामने लगे हैं।

सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद से पार्टी में अफरा-तफरी मची हुई है। सिंधिया के समर्थक के तौर पर कांग्रेस के भीतर गिने जाने वाले कार्यकर्ता और नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं। कांग्रेस में सिंधिया के 22 समर्थकों ने कमलनाथ सरकार से बगावत कर दिया है, जिसके चलते सरकार पर संकट बरकरार है।



\
suman

suman

Next Story