×

महामारी की दूसरी लहर: हो जाएं सावधान इस बार खतरा दोगुना, सर्कुलर जारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, प्रत्येक दस लाख लोगों पर 140 जांच होनी चाहिए। सरकार की ओर से जारी इस दस्तावेज में कहा गया है कि सभी जिलों में और नगर निगम के दायरे में कोविड-19 जांच के लिए टेस्टिंग लैब होनी चाहिए।

Newstrack
Published on: 13 Nov 2020 4:45 PM IST
महामारी की दूसरी लहर: हो जाएं सावधान इस बार खतरा दोगुना, सर्कुलर जारी
X

मुंबई: कोरोना से पूरी दुनिया पिछले कई महीनों से लड़ रही है। इस बीच महाराष्ट्र में अगले साल जनवरी-फरवरी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने की आशंका जताई गई है। यह देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि जांच में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। राज्य सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय से 11 नवंबर को जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि अगले साल जनवरी-फरवरी में महामारी की दूसरी लहर आने की आशंका है।

मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका

महाराष्ट्र द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि यूरोप में जो हो रहा है उसके आधार पर दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। सर्कुलर में कहा गया है कि अक्टूबर से महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में कमी देखी गई है। इसमें कहा गया है कि वायरस की दूसरी लहर से कई देश प्रभावित हुए हैं खास तौर से यूरोप में। सर्कुलर के अनुसार, कोरोना वायरस की जांच में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए और सभी लैब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के दिशा निर्देशों के अनुरूप काम करेंगी।

ये भी देखें: सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा: सभी हो जाईये सावधान, ऐसे कर रहे हैं ठगी

पटाखा मुक्त दीपावली मनाने की सरकार ने की अपील

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, प्रत्येक दस लाख लोगों पर 140 जांच होनी चाहिए। सरकार की ओर से जारी इस दस्तावेज में कहा गया है कि सभी जिलों में और नगर निगम के दायरे में कोविड-19 जांच के लिए टेस्टिंग लैब होनी चाहिए।

corona second phase

ये भी देखें: काली की भयानक पूजा: तस्वीरें देख कांप उठेंगे आप, कभी नहीं देखा होगा ऐसा

इसमें कहा गया है कि यह समय की मांग है कि हम कोविड-19 के मरीजों और जिन लोगों को सांस लेने में समस्या है, उनके स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए पटाखा मुक्त दीपावली मनाएं। सर्कुलर में लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और तनाव न लें। महाराष्ट्र में 12 नवंबर तक कोरोना वायरस संक्रमण के 17,36,329 मामले सामने आ चुके हैं और 45,682 की मौत हो चुकी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story