×

जम्मू- कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बिजबेहारा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया।

Aditya Mishra
Published on: 19 Aug 2023 5:16 PM IST
जम्मू- कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया
X

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह जम्मू -कश्मीर में अशांति फैलाने की लगातार कोशिशें कर रहा है।

बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बिजबेहारा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया।

ये भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर और अनुच्छेद 370 पर फिल्में बनाने को लेकर बॉलीवुड हुआ बेचैन

ये भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल पास, जानिए क्या होगा अब

बताया जा रहा हैं कि सुरक्षाबलों को जम्मू- कश्मीर के बिजबेहारा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद से सेना ने सुबह में ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।

फ़ाइल फोटो

वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है। घरों की तलाशी की जा रही है। सुरक्षाबलों को अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा है। इस इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें...जम्मू कश्मीर में 370 हटने से पाकिस्तानी मीडिया में मची खलबली, कही ये बात



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story