×

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 199 अंक गिरा; निफ्टी 11,800 अंक के नीचे

रिलायंस इंडस्ट्रीज , आईटीसी और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 199 अंक नीचे आ गया जबकि एनएसई का निफ्टी 11,800 अंक के नीचे चला गया। 

Aditya Mishra
Published on: 17 Jun 2019 7:05 AM GMT
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 199 अंक गिरा; निफ्टी 11,800 अंक के नीचे
X

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज , आईटीसी और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 199 अंक नीचे आ गया जबकि एनएसई का निफ्टी 11,800 अंक के नीचे चला गया।

यह भी पढ़ें,,,, मोदी ने कहा, ‘‘जब हम संसद आते हैं तो हमें पक्ष और विपक्ष को भूल जाना चाहिए

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 199.84 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 39,252.23 अंक पर आ गया। वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 65.40 अंक यानी 0.55 प्रतिशत लुढ़क कर 11,757.90 अंक पर आ गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की सबसे ज्यादा गिरावट वेदांता , टाटा स्टील , रिलायंस इंडस्ट्रीज , कोल इंडिया , एक्सिस बैंक , हीरो मोटोकॉर्प , टाटा मोटर्स और कोटक बैंक के शेयर में रही। यह दो प्रतिशत तक गिर गए।

यह भी पढ़ें,,,, LIVE: वीरेंद्र कुमार बने प्रोटेम स्पीकर, PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह सभी मंत्री ले रहें हैं शपथ

वहीं , दूसरी ओर येस बैंक , इंफोसिस , पावरग्रिड , एनटीपीसी और टीसीएस के शेयर एक प्रतिशत तक बढ़े।

अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक , हेंगसेंग , निक्की और कॉस्पी में शुरुआती कारोबार में मिला - जुला रुख रहा।

शेयर बाजार के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 238.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 376.47 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध लिवाल रहे।

(भाषा)

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story