×

बाप रे बाप! 7 मुंह वाले सांप के केचुल को देख हो जायेंगे ​हैरान

बताते चलें कि साल 2012 में भी सात मुंह वाले सांप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जो कि गलत साबित हुई थी।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Aug 2023 5:34 PM IST (Updated on: 1 Aug 2023 8:05 PM IST)
बाप रे बाप! 7 मुंह वाले सांप के केचुल को देख हो जायेंगे ​हैरान
X

नई दिल्ली: सात मुंह वाले सांप की फोटो तो आपने जरूर देखा होगा या तो हां पौराणिक कथाओं में सात मुंह वाले सांप के बारे में सुना होगा।

लेकिन कर्नाटक के मेरीगोवदना डोडी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब यहां के एक मंदिर के पास सात मुंह वाले सांप की केंचुली मिली। इसके बाद आसपास के गांवों के लोग यहां उसकी पूजा करने के लिए आने पहुंचने लगे। लोगों ने सात मुंह वाले सांप की केंचुली पर हल्दी और कुमकुम चढ़ाकर उसकी पूजा की।

ये भी पढ़ें—सेहत के लिए खतरनाक सिंगल यूज प्लास्टिक

जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले भी इस गांव में इसी तरह की केंचुली मिली थी, जिसके बाद यहां लोगों ने उसकी पूजा करने के लिए मंदिर का निर्माण कराया था।

गांव वालों ने बताया कि इस जगह पर दैवीय शक्तियां हैं, इसीलिए यहां मंदिर का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बलप्पा नाम का एक शख्स मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर रहा था, तभी उसे पास के खेत में सात मुंह वाले सांप की केंचुली दिखाई दी, जिसके बाद यहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें— Forbes India: जारी हुई लिस्ट, मुकेश अंबानी ने फिर से किया टॉप

बताते चलें कि साल 2012 में भी सात मुंह वाले सांप की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जो कि गलत साबित हुई थी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story