TRENDING TAGS :
खुश खबरी! सेंसेक्स में हुआ जबरदस्त उछाल 40,000 के पार...
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 151.38 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के बाद 40,203.25 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.35 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के बाद 11,890.45 के स्तर पर खुला था।
मुंबई: भारत के व्यापार को सूचित करने वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77.18 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के बाद 40,129.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 37.10 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के बाद 11,881.20 के स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ यह एक अच्छी बात है।
ये भी देखें : पीएम मोदी जाएंगे बैंकॉक, इस सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
कुछ दिग्गज शेयरों का हाल रहा अच्छा और कुछ का बुरा
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो शुक्रवार को यस बैंक, जी लिमिटेड, एसबीआई, ग्रासिम, इंफोसिस, इंफ्राटेल, टाटा मोटर्स, गेल, यूपीएल और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, आईओसी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, वेदांता और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो गुरुवार को मेटल और प्राइवेट बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पीएसयू बैंक, आईटी, मीडिया, फार्मा और रियल्टी के शेयर शामिल हैं।
हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 151.38 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के बाद 40,203.25 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.35 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के बाद 11,890.45 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2:15 बजे सेंसेक्स 289.11 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के बाद 40,340.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 89.15 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के बाद 11,933.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
ये भी देखें : चीन पर भारत का बड़ा बयान, कहा- जम्मू कश्मीर को UT दर्जा देना अंदरूनी मामला
बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 220.03 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के बाद 40,051.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 57.25 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के बाद 11,844.10 के स्तर पर बंद हुआ।