×

शशि थरूर ने मिर्जा गालिब के लिए ट्वीट किया कुछ ऐसा, हो रहे जमकर ट्रोल

कांग्रेस नेता शशि थरूर अंग्रेजी में भारी-भरकम शब्दों का इस्तेमाल करने के प्रसिद्द हैं। अच्छे लेखक होने के साथ ये केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं और वर्तमान समय में तिरुवनंतपुरम की संसदीय सीट से सांसद हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 22 July 2019 12:29 PM IST
शशि थरूर ने मिर्जा गालिब के लिए ट्वीट किया कुछ ऐसा, हो रहे जमकर ट्रोल
X
Shashi tharoor

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर अंग्रेजी में भारी-भरकम शब्दों का इस्तेमाल करने के प्रसिद्द हैं। अच्छे लेखक होने के साथ ये केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं और वर्तमान समय में तिरुवनंतपुरम की संसदीय सीट से सांसद हैं।

यह भी देखें... वाराणसी: होटल में छात्रा की गोली मारकर हत्या, आरोपी हाेटल मालिक गिरफ्तार

शशि थरूर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय तो रहते ही हैं और साथ ही उनके कई पोस्ट और भाषण भी चर्चा का विषय बने रहते हैं।

बीती 20 जुलाई शनिवार को थरूर साहब ने एक ट्वीट किया और मिर्ज़ा ग़ालिब को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसी ट्वीट में थरूर ने कुछ और लाइनें लिखी और इसे गालिब के लिए बताया।

शशि थरूर की ट्वीट की गई लाइने...

ख़ुदा की मोहब्बत को फ़ना कौन करेगा?

सभी बन्दे नेक हों तो गुनाह कौन करेगा?

ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना

वरना मेरी सलामती की दुआ कौन करेगा

और रखना मेरे दुश्मनों को भी महफूज़

वरना मेरी तेरे पास आने की दुआ कौन करेगा…!!!



यह भी देखें... यूपी: अब कर्मकांड की शिक्षा भी देगी योगी सरकार

जब उन्हें पता चला कि इस तारीख को मिर्जा गालिब का जन्मदिन नहीं है तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से गलती स्वीकार की।

सोशल मीडिया पर ट्वीट कर थरूर ने गलती कर दी। जीं हां थरूर ने जो लाइनें शेयर की वह लाइनें गालिब की नहीं थी, और न ही उस दिन उनका जन्मदिन था।

आपको बता दें, मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्मदिन तो 27 दिसंबर को पड़ता है।

थरूर की इस गलती पर मशहूर कवि और साथ ही गीतकार जावेद अख्तर ने उनको गलती बताई। जावेद अख्तर ने थरूर के ट्वीट पर रिएक्शन दिया और लिखा-



जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद थरूर ने अपनी गलती मान ली। फिर उन्होंने ट्वीट किया ये,



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story