×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उद्धव योगी में तकरार: शिवसेना ने दी खुली चुनौती, हिम्मत किसी के बाप की नहीं

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय प्रकाशित की गई है, जिसमें फिल्म सिटी के मुद्दें उजागर करते हुए यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा गया है। संपादकीय में लिखा, “यूपी की आपराधिक सच्चाई, कानून व्यवस्था का सनसनीखेज फिल्मांकन मिर्जापुर-1 और 2 वेब सीरीज में है। विपक्षी दल यूपी की अवस्था मिर्जापुर जैसी ही होने का आरोप लगाते हैं

Newstrack
Published on: 3 Dec 2020 2:08 PM IST
उद्धव योगी में तकरार: शिवसेना ने दी खुली चुनौती, हिम्मत किसी के बाप की नहीं
X
उद्धव योगी में तकरार: शिवसेना ने दी खुली चुनौती, हिम्मत किसी के बाप की नहीं

मुंबई: उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के जिद्द पर टिके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार एक के बाद एक बयानबाजी कर रहे हैं। यूपी में फिल्म सिटी बनने को लेकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ शिवसेना सरकार ने यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि इस बार शिवसेना सरकार ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए वेब सीरिज मिर्जापुर का भी उदाहरण दिया है। शिवसेना ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह वेब सीरीज मिर्जापुर-1 और मिर्जापुर-2 में प्रसंग दिखाए गए है, वह उत्तर प्रदेश की वास्तविकता को दर्शाता है। अब इसी वेब सीरिज का भाग-3 हम मुंबई में बनाएंगे। इसके अलावा शिवसेना ने योगी सरकार को सीधे चुनौती दे डाला है कि मुंबई से फिल्म सिटी को ले जाने की हिम्मत किसी के बाप के लिए भी संभव नहीं है।

'सामना' की संपादकीय में यूपी सरकार का जिक्र

जब से योगी सरकार ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने के बात कही हैं, तब से महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार में खलबली मची हुई हैं। बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय प्रकाशित की गई है, जिसमें फिल्म सिटी के मुद्दें उजागर करते हुए यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा गया है। संपादकीय में लिखा, “यूपी की आपराधिक सच्चाई, कानून व्यवस्था का सनसनीखेज फिल्मांकन मिर्जापुर-1 और 2 वेब सीरीज में है। विपक्षी दल यूपी की अवस्था मिर्जापुर जैसी ही होने का आरोप लगाते हैं। इस 'सच्चाई' को बदलने की जिम्मेदारी योगी सरकार की है। सिर्फ दीवारें खड़ी कर देने से स्थिति नहीं बदलेगी।“

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन की फंडिंग: कहां से मिल रहा पैसा, हो गया खुलासा

SHIVSENA

शिवसेना ने यूपी के बीजेपी पर साधा निशाना

शिवसेना ने कहा, “लॉकडाउन के दौर में जो लोग मुंबई की आलोचना कर रहे थे, वही अब यहां आ रहे हैं। मुंबई से नोंचकर ले जाकर योगी महाराज लखनऊ और नोएडा में सोने की धूल कैसे उड़ाएंगे? लाखों उत्तर भारतीय घर परिवार छोड़कर दो रोटी के लिए मुंबई में आते हैं। बेरोजगारों को रोजगार मिलें बगैर योगी के संकल्पना वाली मायानगरी से सोने की धूल नहीं निकलेगी।“

यह भी पढ़ें: कोरोना: BJP नेता और पूर्व मंत्री बेटे समेत गिरफ्तार, सगाई में जुटाए थे 6 हजार लोग

शिवसेना के बेतुका बयान पर सीएम योगी ने दिया करारा जवाब

शिवसेना के इस तरह के बेतुका बयान पर यूपी की योगी सरकार ने शिवसेना को करारा जवाब देते हुए कहा है कि हम कुछ छीनकर नहीं ले जा रहे हैं, बल्कि अपने प्रदेस में नई फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं। अब कौन बेहतर सुरक्षा और सुविधा देगा, ऐसी स्पर्धा है। यह अच्छा विचार है, लेकिन फिल्म सिटी मुंबई में ही क्यों समृद्ध हुई, बढ़ी और निखरी, इसका भी विचार कर लेना चाहिए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story