×

मंदिर में 3000 किलो सेब: श्रद्धालुओं के लिए खुला द्वार, लगेगा भगवान को भोग

कोरोना के कारण आज लगभग साढ़े छह महीने से बंद मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। मंदिर में 3000 किलोग्राम सेब से सजाया गया है और इसका भोग में भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसपर मंदिर के एक पुजारी ने कहा, 'पूजा के बाद, सेब को कोविड-19 रोगियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों के बीच वितरित किया जाएगा।'

Newstrack
Published on: 13 Oct 2020 1:45 PM GMT
मंदिर में 3000 किलो सेब: श्रद्धालुओं के लिए खुला द्वार, लगेगा भगवान को भोग
X
मंदिर में 3000 किलो सेब: श्रद्धालुओं के लिए खुला द्वार, लगेगा भगवान को भोग

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में बने श्री स्वामीनारायण मंदिर में आज लगभग 3000 किलोग्राम सेब का ढेर देख श्रद्धालु हैरान हो गए। कोरोनावायरस महामारी के कारण विश्वव प्रसिद्ध श्री स्वामीनारायण मंदिर के द्वार मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। भारी मात्रा में सेब को देखकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे थे। स्वामीनारायण मंदिर में तीन हजार किलो सेब से मंदिर में सजावट की गयी है

श्रद्धालुओं के लिए खोले गए मंदिर के द्वार

दरअसल, कोरोना के कारण आज लगभग साढ़े छह महीने से बंद मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। मंदिर में 3000 किलोग्राम सेब से सजाया गया है और इसका भोग में भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसपर मंदिर के एक पुजारी ने कहा, 'पूजा के बाद, सेब को कोविड-19 रोगियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों के बीच वितरित किया जाएगा।'

swami narayan mandir gujrat-2

मास्को पहनना अनिवार्य

बता दें कि श्री स्वामीनारायण मंदिर के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए नई शर्तों खोले गए। अब वही लोग मंदिर में जा सकेंगे जिन्हों्ने मास्कक पहन रखी होगी। मास्को पहनना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही अपने साथ सैनिटाइजर भी रखना होगा। नए प्रावधानों के तहत श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टें सिंग के नियमों का भी सख्ती9 से पालन करना होगा। इसके अलावा एंट्री गेट पर थर्मल स्कैरनिंग भी की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये सभी सुरक्षा उपाय अपनाए जाएंगे, ताकि सभी लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।

ये भी देखें: अमेरिका में मचेगी तबाही! चीन की खतरनाक मिसाइल, चोरी-चोरी ये काम कर रहा ड्रैगन

दर्शन का समय बदला गया

कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ ही श्री स्वामीनारायण मंदिर में प्रवेश की टाइमिंग भी बदली गई है। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु शाम को 5:00 से 6:30 के बीच ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। साढ़े छह बजे के बाद मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

swami narayan mandir gujrat-3

अभिषेक मंडप को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा

इसके अलावा देर शाम 8:15 बजे तक मंदिर को बंद कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि निर्धारित समय में ही दर्शन कर बाहर निकलना होगा। हालांकि, झांकी, प्रदर्शनी और अभिषेक मंडप को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा। श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय वॉटर शो को सोशल डिस्टें सिंग के साथ मंगलवार से ही शुरू किया जाएगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story