×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gold-Silver Rate: कीमतों में आई भारी गिरावट, ये हैं नए रेट

सोने चांदी का शौख रखने वालों के लिए खुशखबरी हैं।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी कीमतों के चलते भारतीय रुपए में आई मजबूती देखने को मिली। जिसके चलते घरेलू बाज़ार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई हैं।

Monika
Published on: 2 Sept 2020 5:22 PM IST
Gold-Silver Rate: कीमतों में आई भारी गिरावट, ये हैं नए रेट
X
कीमतों में आई भारी गिरावट( file photo)

सोने चांदी का शौख रखने वालों के लिए खुशखबरी हैं।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी कीमतों के चलते भारतीय रुपए में आई मजबूती देखने को मिली। जिसके चलते घरेलू बाज़ार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई हैं। बीतें बुधवार दिल्ली के सर्राफा बाज़ार में 10 ग्राम के सपने का दाम 614 रुपये तक गिरा। एक किलोग्राम चांदी की कीमत में 1,799 रुपये की गिरावट आई ।

अंतर्राष्ट्रीय करेंसी में आई गिरावट

जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय करेंसी में अचानक आए गिरावट के चलते सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। विनिर्माण PMI के तहत ताज़ा आए आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि दुनियाभर में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ रही हैं।

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र कैंसिल करना विपक्ष को नहीं आ रहा रास, सरकार के फैसले पर उठाए सवाल

HDFC सिक्योरिटीजका कहना है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते बुधवार को 24 कैरेट सोने के दाम 52,928 रुपये से गिर कर 52,314 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है। यानी 614 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है।

बुधवार को सोने के साथ साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। एक किलोग्राम चांदी के दाम 73,001 रुपये से गिरकर 71,202 रुपये पर आ गए हैं।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का ऐलान: मिल गई इस बड़े मिशन की मंजूरी, हुआ ये बड़ा फैसला

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story