×

सरहद पर बरस रही गोलियां: सेना के जवान और पाकिस्तानी आमने-सामने

बता दें कि घाटी का माहौल खराब करने के लिए आतंकी लगातार नापाक हरकतें करने की फिराक में जुटे हुए हैं। वहीं सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकी व उनके आका बौखालाए हुए हैं। स्थानीय लोगों और इलाके में दहशत फैलाने के लिए आतंकवादी ग्रेनेड हमले जैसी वारदतों को अंजाम देने में जुटे हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 2 Feb 2020 1:56 PM GMT
सरहद पर बरस रही गोलियां: सेना के जवान और पाकिस्तानी आमने-सामने
X

जम्मू कश्मीर: यहां रविवार को पाकिस्तान की तरफ से दिनभर में चार बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। हालांकि इसका सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, और दे भी रही है। पुंछ इलाके में अभी सेना के जवानों और पाकिस्तानी आर्मी के बीच गोलीबारी जारी है।

बता दें कि इसके पहले श्रीनगर के लाल चौक इलाके में सुबह आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में दो स्थानीय नागरिक और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे। घायल नागरिकों और जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।

सरहद पर बरस रही गोलियां: सेना के जवान और पाकिस्तानी आमने-सामने

ये भी पढ़ें—BJP को तगड़ा झटका! अब क्या करेंगी स्मृति ईरानी, अमेठी में कांग्रेसियों ने लगाई सेंध

बता दें कि घाटी का माहौल खराब करने के लिए आतंकी लगातार नापाक हरकतें करने की फिराक में जुटे हुए हैं। वहीं सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकी व उनके आका बौखालाए हुए हैं। स्थानीय लोगों और इलाके में दहशत फैलाने के लिए आतंकवादी ग्रेनेड हमले जैसी वारदतों को अंजाम देने में जुटे हैं।

सरहद पर बरस रही गोलियां: सेना के जवान और पाकिस्तानी आमने-सामने

इसके पहले भी हुआ हमला

इससे पहले 24 जनवरी को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुराने शहर के नूरबाग इलाके में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान घायल हुआ था। वहीं आठ जवनवरी को श्रीनगर में हबाक चौक पर आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में दो स्थानीय नागरिक घायल हुए थे।

सरहद पर बरस रही गोलियां: सेना के जवान और पाकिस्तानी आमने-सामने

ये भी पढ़ें—चुनाव के पहले बड़ा धमाका: एक जवान घायल, मौके पर सेना मौजूद

बता दें कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर में शोपियां के कई इलाकों में छापेमारी की है। एनआईए की यह कार्रवाई आतंकियों संग पकड़े गए डीएसपी दविंदर सिंह(निलंबित) मामले में की गई है। दविंदर सिंह और सभी आतंकी इन दिनों रिमांड पर हैं। मामले की जांच एनआईए कर रही है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story