×

चुनाव के पहले बड़ा धमाका: एक जवान घायल, मौके पर सेना मौजूद

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी का इस्तेमाल किया है। यह ब्लास्ट जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया है। इस धमाके में सीएएफ का आरक्षक शिव शंकर प्रसाद इस ब्लास्ट में घायल है।

Shivakant Shukla
Published on: 2 Feb 2020 1:17 PM GMT
चुनाव के पहले बड़ा धमाका: एक जवान घायल, मौके पर सेना मौजूद
X

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण की वोटिंग 3 फरवरी को होनी है। लेकिन उसके ठीक एक दिन पहले दंतेवाड़ा के पोटाली में नक्सलियों ने एक बार फिर ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है। रविवार को यहां पोटाली के पटेलपारा में नक्सलियों ने बम ब्लास्ट किया। इसमें एक जवान घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी का इस्तेमाल किया है। यह ब्लास्ट जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया है। इस धमाके में सीएएफ का आरक्षक शिव शंकर प्रसाद इस ब्लास्ट में घायल है।

ये भी पढ़ें—लाखों कमा रही 9 साल की बच्ची: इसके शौक के आगे राजे-महराजे हैं फेल

चुनाव के पहले बड़ा धमाका: एक जवान घायल, मौके पर सेना मौजूद चुनाव के पहले बड़ा धमाका: एक जवान घायल, मौके पर सेना मौजूद

दंतेवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पोटाली पटेलपारा में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया गया है। मतदान कर्मचारियों को बूथों में ले जाने के लिए रोड ओपनिंग पार्टी लगाई गई थी। सीएएफ के 15वीं बटालियन, A कंपनी आरओपी के लिए निकली थी। वापसी में प्रेशर आईडी ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में सीएएफ का जवान शिव शंकर प्रसाद आ गए।

ये भी पढ़ें— BJP को तगड़ा झटका! अब क्या करेंगी स्मृति ईरानी, अमेठी में कांग्रेसियों ने लगाई सेंध

चुनाव के पहले बड़ा धमाका: एक जवान घायल, मौके पर सेना मौजूद चुनाव के पहले बड़ा धमाका: एक जवान घायल, मौके पर सेना मौजूद

3 फरवरी को होनी है वोटिंग

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण की वोटिंग 3 फरवरी को होनी है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसके तहत ही चुनाव कर्मचारियों को बूथ तक पहुंचाने के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। आरओपी पर निकली पार्टी के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था। जवानों के वहां से गुजरते समय उसको ब्लास्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने अब इलाके को घेर लिया है, और नक्सलियों की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि हम यहां होने वाले चुनाव को सकुशल संपन्न कराएंगे।

ये भी पढ़ें—यूपी के स्मार्ट मीटरों की गड़बड़ी लगा सकती है सरकारी योजना में पलीता

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story