×

स्मृति ईरानी ने कहा, धर्म-जाति की राजनीति करते हैं राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह ''धर्म और जाति की राजनीति'' करते हैं। स्मृति ने यहां एक जनसभा में कहा, ''अमेठी के लापता सांसद ने विकास तो नहीं किया पर समाज को विखंडित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।''

Dharmendra kumar
Published on: 24 April 2019 7:31 PM IST
स्मृति ईरानी ने कहा, धर्म-जाति की राजनीति करते हैं राहुल गांधी
X

अमेठी: केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह ''धर्म और जाति की राजनीति'' करते हैं। स्मृति ने यहां एक जनसभा में कहा, ''अमेठी के लापता सांसद ने विकास तो नहीं किया पर समाज को विखंडित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।''

यह भी पढ़ें...ED ने अलागिरी के बेटे की 40 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की

उन्होंने दावा किया कि 15 सालों से अमेठी पर जुर्म करने वाले राहुल लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लडाते एवं बांटते रहे।

यह भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में 23 फीसद दागदार, करोड़पतियों की भरमार

स्मृति ने आरोप लगाया कि अमेठी में कांग्रेस 'नोट बांटो, वोट पाओ' की राजनीति करती रही है। ''लेकिन इस बार अमेठी की आजादी का चुनाव है । जनता जाग चुकी है और इस बार लापता सांसद की विदाई तय है।'' उन्होंने कहा कि 55 साल से यहां ‘‘नामदार लोग’’ हैं लेकिन लोगों को ठीक से पीने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं है।

भाषा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story