×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी ने शेयर की पुरानी तस्वीर, यूजर्स बोल उठे WOW

अमेठी से बीजेपी की सांसद और महिला-बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी पुरानी फोटो शेयर की है। इस फोटो की यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 28 Jun 2019 6:48 PM IST
केंद्रीय मंत्री स्मति ईरानी ने शेयर की पुरानी तस्वीर, यूजर्स बोल उठे WOW
X

नई दिल्ली: अमेठी से बीजेपी की सांसद और महिला-बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी पुरानी फोटो शेयर की है। इस फोटो की यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर स्मृति ईरानी के 5 लाख फॉलोअर्स हैं। वो पुरानी फोटो के साथ-साथ फनी मीम्स भी शेयर करती हैं। आज उन्होंने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।

View this post on Instagram

#flashbackfriday ?‍?

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

यह भी पढ़ें...राहुल गांधी के इस बयान के बाद कांग्रेस के 120 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

इस फोटो को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा है, 'फ्लैश बैक फ्राइडे'। यूजर्स ने लिखा है Awesome mam, तो वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा है WOW मैम।

इस सीरियल से मिली पहचान

गौरतलब है कि राजनीति में आने से पहले माॅडलिंग और टीवी सीरियल में काम करती थीं। उन्होंने टीवी शो सास भी कभी बहू थी में काम किया और उनको उसे पहचान मिली।

View this post on Instagram

Kya se kya ho gaye dekhte dekhte ?‍♀ when #thoughtfulthursday ‘weighs’ on you ?? @darshanajardosh

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

यह भी पढ़ें...UP: जानिए कैसे 10 दिन में ढूंढ निकाले 164 छुपे टीबी मरीज

पहले भी शेयर की थी फोटो

बता दें कि स्मृति ईरानी ने इससे पहले भी एक अपनी फोटो शेयर की थी जिसमें वो बीजेपी सांसद दर्शना जारदोश के साथ नजर आ रही हैं। उसमें फोटो का कैप्शन दिया था क्या से क्या हो गए देखते देखते।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story