×

स्मृति ईरानी ने गोद लिए गांव में किया करोड़ों का भ्रष्टाचार- सुरजेवाला

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने गोद लिए गुजरात के माघरोल गांव में एमपीएलएडी फंड के जरिए काम में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है। ईरानी ने नियमों की भी अनदेखी की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, स्मृति ने भ्रष्टाचार किया है। 

Rishi
Published on: 14 March 2019 9:54 AM GMT
स्मृति ईरानी ने गोद लिए गांव में किया करोड़ों का भ्रष्टाचार- सुरजेवाला
X

लखनऊ : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने गोद लिए गुजरात के माघरोल गांव में एमपीएलएडी फंड के जरिए काम में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है। ईरानी ने नियमों की भी अनदेखी की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, स्मृति ने भ्रष्टाचार किया है। इस संबंध में कलेक्टर की जांच रिपोर्ट भी है, जिसमें भ्रष्टाचार की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि यही नहीं सीएजी ने भी इस संबंध में अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है।

ये भी देखें : उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हालत बेहद खराबः मायावती

सुरजेवाला ने कहा, 2018 की सीएजी रिपोर्ट नंबर 4 ने भ्रष्टाचार उजागर किया है। इसके मुताबिक, बिना किसी निविदा प्रक्रिया के एमपीएलएडी फंड से करीब 6 करोड़ का भुगतान किया गया, जिसमें 84,53,000 का फर्जी भुगतान शामिल है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो, पूरे मामले की जांच की जाए। उन्होंने स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग की।

ये भी देखें :आतंकी मसूद अजहर को ऐसे बचा लेता है चीन, जानिए क्या है वीटो पावर

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story