×

महाराष्ट्र में पड़ेगा कानूनी फंदा! आईये जानते है नई सरकार पर उठने वाले सवालों को

महाराष्‍ट्र में शनिवार तड़के देवेंद्र फडणवीस ने दूसरी बार प्रदेश के मुख्‍यमंत्री की शपथ ली। सरकार के बनते ही इस सरकार की वैधानिकता को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं। लेकिन ये सवाल असल में बहुत टिकने वाले नहीं हैं, क्‍योंकि सरकार बनाने में सभी कानूनी दांव-पेंच का पूरा ख्‍याल रखा गया है।

SK Gautam
Published on: 23 Nov 2019 4:02 PM IST
महाराष्ट्र में पड़ेगा कानूनी फंदा! आईये जानते है नई सरकार पर उठने वाले सवालों को
X

नई दिल्‍ली: महाराष्ट्र की सियासत में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर सामने आया। बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली, और अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं। इस बड़े उलटफेर के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है और अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी।

ये भी देखें : बिना बैंड-बाजा-बारात के ली गई शपथ, काली स्याही से लिखी जाएगी ये घटना: अहमद पटेल

बात दें कि महाराष्‍ट्र में शनिवार तड़के देवेंद्र फडणवीस ने दूसरी बार प्रदेश के मुख्‍यमंत्री की शपथ ली। सरकार के बनते ही इस सरकार की वैधानिकता को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं। लेकिन ये सवाल असल में बहुत टिकने वाले नहीं हैं, क्‍योंकि सरकार बनाने में सभी कानूनी दांव-पेंच का पूरा ख्‍याल रखा गया है।

आईये जानते हैं इस सरकार के निर्माण पर उठने वाले सवालों के जवाब-

  • पहला सवाल यह उठा कि राष्‍ट्रपति शासन के बीच में सरकार कैसे बन सकती है। तो इसका जवाब यह है कि सुबह साढ़े पांच बजे ही राष्‍ट्रपति शासन हटा लिया गया। उसके बाद फणनवीस और अजित पवार को शपथ दिलाई गई।

  • दूसरा सवाल यह उठ रहा है कि अजित पवार के पास समर्थन देने का अधिकार था या नहीं। इसका जवाब यह है कि अजित पवार एनसीपी विधायक दल के नेता हैं और उनके पास ऐसा करने का पूरा अधिकार है।

  • तीसरा सवाल यह उठाया जा रहा है कि राज्‍यपाल ने विधायकों के समर्थन की लिस्‍ट नहीं मांगी। लेकिन इसकी कोई जरूरत ही नहीं है। राज्‍यपाल चाहते तो बिना समर्थन के भी भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर सकते थे क्‍योंकि वह सबसे बड़ी पार्टी है।

  • अगर कोई विपक्षी दल अदालत जाता है तो भी उसे वहां बहुत राहत नहीं मिलेगी क्‍योंकि दलबदल कानून की प्रक्रिया तब ही शुरू होगी जब विधानसभा के सदन में विधायक पहुंच जाएंगे।

  • अगर अजित पवार के पास पार्टी तोड़ने लायक पर्याप्‍त विधायक नहीं भी हुए तो भी इस फैसला लेने का पहला अधिकार विधानसभा अध्‍यक्ष का होगा, जो बहुत संभव है कि भाजपा का ही हो।

  • अगर शरद पवार के विधायक बड़ी संख्‍या में अजित पवार के साथ चले गए और शरद पवार नहीं माने तो हो सकता है कि एनसीपी पर पूरी तरह अजित पवार का कब्‍जा हो जाए। शरद पवार की वही स्थिति हो सकती है जो एक जमाने में चंद्र बाबू नायडू की टूट के बाद एनटी रामराव और समाजवादी पार्टी में बगावत के बाद मुलायम सिंह यादव की हुई थी।

ये भी देखें : पाकिस्तान ने फिर दागे मोर्टार: सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बहुमत के लिए अगर जरूरत पड़ी तो भाजपा कर्नाटक की तर्ज पर ऑपरेशन लोटस भी कर सकती है, जहां कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने इस्‍तीफे दे दिए थे, इसी तर्ज पर विपक्षी पार्टियों के विधायकों के इस्‍तीफे भी कराए जा सकते हैं। ​



SK Gautam

SK Gautam

Next Story