×

प्राचीन पवित्र छड़ी पहुंची बैजनाथ धाम, देश में सुख-समृद्धि, शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना

नारायण बगड़ में जूना अखाड़े के मंडल महंत शिवानंद गिरि महाराज,महत सोमकर गिरि,महंत कल्याण गिरि,महंत सुरेशानंद के नेतृत्व में डा.हरपाल सिंह,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह ने सैकड़ों ग्रामीणों तथा स्थानीय नागरिकों के साथ पुष्पवर्षा कर पवित्र छड़ी का स्वागत किया तथा पूजा अर्चना की

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 4:34 PM IST
प्राचीन पवित्र छड़ी पहुंची बैजनाथ धाम, देश में सुख-समृद्धि, शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना
X
प्राचीन पवित्र छड़ी पहुंची बैजनाथ धाम, देश में सुख-समृद्धि, शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना (social media)

हरिद्वार: पंच दशनाम जूना आनंद अखाड़े द्वारा संचालित प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा आज वृहस्पतिवार को कर्णप्रयाग से बैजनाथ धाम पूजा अर्चना तथा भगवान शिव के दर्शनों के लिए रवाना हुई। बैजनाथधाम पहुचने से पूर्व कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने पवित्र छड़ी का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:राहुल-प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की, हिरासत के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन का ऐलान

लोगों ने पुष्पवर्षा कर पवित्र छड़ी का स्वागत किया तथा पूजा अर्चना की

नारायण बगड़ में जूना अखाड़े के मंडल महंत शिवानंद गिरि महाराज,महत सोमकर गिरि,महंत कल्याण गिरि,महंत सुरेशानंद के नेतृत्व में डा.हरपाल सिंह,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह ने सैकड़ों ग्रामीणों तथा स्थानीय नागरिकों के साथ पुष्पवर्षा कर पवित्र छड़ी का स्वागत किया तथा पूजा अर्चना की। यहां से पवित्र छड़ी थराली शिव मन्दिर पहुची,जहां महंत रजनीशानंद गिरि,वीडीओ देवीदत्त उनियाल ने स्थानीय नागरिकों के साथ ढोल,बाजों और पुष्पवर्षा के साथ पवित्र छडी का स्वागत किया।

शिव मन्दिर में भगवान शिव के अभिषेक के पश्चात् पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की गयी। कई स्थानों पर स्वागत के पश्चात प्राचीन पवित्र छड़ी पौराणिककालीन शिवमन्दिर बैजनाथ धाम पहुची। बैजनाथ धाम में पवित्र छड़ी का महंत भगीरथ गिरि,जीवन गिरि,योगेश वर्मा,राजू भण्डारी,मनीष वर्मा,पवन नेगी,नंदन गिरि ने पूजा अर्चना कर स्वागत किया।

बैजनाथ धाम 9वीं शताब्दी में कुमायूंनी कत्यूर राजाओं द्वारा बनाया गया था

बैजनाथ धाम का पौराणिक शिवमन्दिर में मुख्य पुजारी पं. पूरण गिरि ने पवित्र छड़ी का पूजन किया तथा कुमायॅू मण्डल की यात्रा प्रारम्भ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने की कामना के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया। पवित्र छड़ी के प्रमुख तथा जूना अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय सभापति महंत प्रेमगिरि महाराज ने बताया बैजनाथ धाम 9वीं शताब्दी में कुमायूंनी कत्यूर राजाओं द्वारा बनाया गया था। बैजनाथधाम वस्तुतः कई मन्दिरों का समूह है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां गोमती तथा गरूड़ नदियों के संगम पर भगवान शिव तथा पार्वती का विवाह हुआ था,इसलिए यह अत्यन्त महत्वपूर्ण शिवमन्दिरों में से एक माना जाता है।

ये भी पढ़ें:CM ने किया 62 नई योजनाओं का शिलान्यास, कहा कि सरकार दे रही स्वरोजगार

महंत प्रेमगिरि महाराज ने बताया आज बृहस्पतिवार से कूमायुं मण्डल की पवित्र छड़ी यात्रा का द्वितीय चरण प्रारम्भ हो गया है। बैजनाथ धाम में कुमायूं मण्डल की प्रथम पूजा के दौरान राष्ट्र की सुख-समृद्वि,शांति तथा विश्व को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए प्रार्थना की गयी। वही बाबरी मस्जिद विध्वंस के सभी 32आरोपियों को बरी किए जाने पर प्रसन्नता व्रूक्त करते हुए सभी सन्यासियों साधुओं ने भगवान बैजनाथ की विशेष पूजा अर्चना की। बैजनाथ धाम से पवित्र छड़ी श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज की अगुवाई में रात्रि विश्राम के लिए कौसानी पहुंची।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story