×

आतंक पर होगा प्रहार! श्रीलंकाई राष्ट्रपति और PM मोदी के बीच इन मुद्दों पर हुई बात

इस दारौन पीएम मोदी और गौतबाया के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई है। इससे पहले गौतबाया ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद गौतबाया की यह पहली विदेश यात्रा है।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Nov 2019 2:52 PM IST
आतंक पर होगा प्रहार! श्रीलंकाई राष्ट्रपति और PM मोदी के बीच इन मुद्दों पर हुई बात
X

नई दिल्ली: श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गौतबाया राजपक्षे तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत हुआ। इसी क्रम में शुक्रवार को गौतबाया ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया।

इस दारौन पीएम मोदी और गौतबाया के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई है। इससे पहले गौतबाया ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद गौतबाया की यह पहली विदेश यात्रा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर श्रीलंका के राष्ट्रपति का दौरा, इससे दोनों देशों के संबंधों को मजबूती मिलेगी। इसी महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव में गौतबाया ने जीत हासिल की थी। उन्होंने 18 सितंबर को शपथ ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीत की बधाई और भारत आने का न्यौता दिया था।

दिल्ली में MDMK नेता वाइको और समर्थकों का प्रदर्शन

गौरतलब है कि गौतबाया राजपक्षे की यात्रा के विरोध में मारूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) के नेता वाइको ने गुरुवार को दिल्ली में समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले गई। गौतबाया राजपक्षे चीन को चीन का समर्थक माना जाता है। हालांकि, उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि चीन को हम्बनटोटा बंदरगाह को 99 साल के लीज पर दिया जाना पूर्ववर्ती सरकार की गलती थी। इस समझौते पर फिर से बातचीत चल रही है। राजपक्षे के इस दौरे पर भारत अपनी कूटनीति से श्रीलंका और भारत के द्विपक्षीय वार्ता से दोनों देशों के संबंधों में मजबूती आएगी।

ये भी पढ़ें— शिवसेना बोली, मोदी और उद्धव भाई-भाई, राउत ने फडणवीस पर कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि श्रीलंका सरकार तमिलों की समानता, न्याय, शांति और सम्मान की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए, सुलह की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। आगे उन्होंने कहा कि मछुवारों की आजीविका को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर भी चर्चा की। हमारे बीच सहमति है कि हम इस मामले में रचनात्मक और मानवीय दृष्टिकोण जारी रखेंगे।

श्रीलंका के पुलिस अधिकारी काउंटर टेररिस्ट ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं:PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपसी सुरक्षा के लिए और आतंकवाद के विरुद्ध आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर मैंने राष्ट्रपति राजपक्ष के साथ विस्तार से चर्चा की है। प्रमुख भारतीय संस्थानों में श्रीलंका के पुलिस अधिकारी काउंटर टेररिस्ट ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सरकार की “Neighbourhood First” नीति और SAGAR doctrine के अनुरूप हम श्रीलंका के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देते हैं।

ये भी पढ़ें—आजादी के 70 साल बाद भी विकास से अछूता ‘बहिलपुरवा’, नेताओं को फिर भी चाहिए वोट

उन्होंने कहा कि आपको प्राप्त जनादेश एक संगठित, मजबूत और समृद्ध श्रीलंका के लिए श्रीलंका के लोगों की आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करता है। इस संबंध में भारत की शुभेच्छा और सहयोग हमेशा श्रीलंका के साथ है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story