×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

श्रीनगर: जम्मू एंड कश्मीर बैंक के मुख्यालय पर एसीबी की छापेमारी संपन्न हुई

उन्होंने बताया,‘‘छापे के दौरान नियुक्तियों से जुड़े दस्तावेज/आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। जांच चल रही है और आरोपियों/संदिग्धों से पूछताछ चलती रहेगी।’’

PTI
By PTI
Published on: 10 Jun 2019 10:28 AM IST
श्रीनगर: जम्मू एंड कश्मीर बैंक के मुख्यालय पर एसीबी की छापेमारी संपन्न हुई
X

श्रीनगर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने रविवार को यहां जम्मू एंड कश्मीर बैंक के श्रीनगर स्थित मुख्यालय पर छापेमारी पूरी कर ली है। बैंक में कथित फर्जी नियुक्तियों के मामले में जांच के तहत शनिवार को छापेमारी शुरू की गयी थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू एंड कश्मीर बैंक के परिसरों पर कल एसीबी द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद तलाशी शुरू की थी जिसे आज (रविवार को) पूरा कर लिया गया।’’

ये भी देंखे:भाजपा: 849 अनधिकृत कॉलोनियों में जल आपूर्ति नहीं

उन्होंने कहा कि मामले में आगे जांच चल रही है।

उन्होंने बताया,‘‘छापे के दौरान नियुक्तियों से जुड़े दस्तावेज/आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। जांच चल रही है और आरोपियों/संदिग्धों से पूछताछ चलती रहेगी।’’

इससे पहले रविवार सुबह एसीबी के अधिकारी पुलिस के साथ यहां एम ए रोड स्थित बैंक के कॉर्पोरेट मुख्यालय पहुंचे और दूसरे दिन भी तलाशी जारी रखी।

उन्होंने कहा कि एसीबी के अधिकारी पिछले कुछ बरसो में बैंक में की गयी नियुक्तियों के संबंध में फाइलें और दस्तावेज जांच रहे थे।

एसीबी ने राज्य शासन द्वारा परवेज अहमद को बैंक के चेयरमेन पद से हटाये जाने के कुछ ही देर बाद बैंक के एम ए रोड स्थित मुख्यालय पर छापेमारी की थी।

सरकार ने अहमद को हटाने और उनकी जगह आर के छिब्बर को अंतरिम चेयरमैन बनाने का आदेश दिया था।

अधिकारियों ने कहा कि ब्यूरो, चेयरमैन के रूप में अहमद के कार्यकाल के दौरान राज्य में पिछली पीडीपी-भाजपा सरकार के समय कथित राजनीतिक हस्तक्षेप पर की गई लगभग 1200 नियुक्तियों का रिकॉर्ड खोज रहा है।

ये भी देंखे:अभिनेता गिरीश कर्नाड का 81 की उम्र में निधन, 10 बार जीता था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

उन्होंने कहा कि ब्यूरो ने बैंक में की गई अवैध और फर्जी नियुक्तियों पर एक लिखित शिकायत के आधार पर शनिवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

एसीबी प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू एंड कश्मीर बैंक के अधिकारियों के आपराधिक कदाचार के कृत्यों के खुलासे करने वाली शिकायत में आरोप सामने आये हैं।

(भाषा)



\
PTI

PTI

Next Story