×

SSC Exam रद्द: कर्मचारी चयन आयोग की नहीं होगी परीक्षा, जानें वजह

आयोग की ओर से जारी किए गए संशोधित कैलेंडर में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण & संविदा) परीक्षा, 2020 का फर्स्ट पेपर अब 22.03.2021 से 24.03.2021 तक तय की गई है।

Newstrack
Published on: 19 March 2021 11:08 AM IST
SSC Exam रद्द: कर्मचारी चयन आयोग की नहीं होगी परीक्षा, जानें वजह
X
SSC Exam रद्द: कर्मचारी चयन आयोग की नहीं होगी परीक्षा, जानें वजह

SSC Exam Calender 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मार्च-अप्रैल 2021 के बीच कुछ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के चलते भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, आयोग ने SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC JE, SSC JHT, SCC CPO, SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D और SSC कांस्टेबल GD परीक्षाओं में परिवर्तन किया गया है।

संशोधित कैलेंडर जारी

आयोग की ओर से जारी किए गए संशोधित कैलेंडर में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण & संविदा) परीक्षा, 2020 का फर्स्ट पेपर अब 22.03.2021 से 24.03.2021 तक तय की गई है। पहले यह परीक्षा 22 मार्च 2021 से 25 मार्च 2021 होने वाला था लेकिन संशोधित तिथि के मुताबिक अब 22 मार्च से 24 मार्च को होगी। इसी प्रकार दिल्ली में उप-निरीक्षक पुलिस, सीएपीएफ और में सहायक उप निरीक्षक CISF परीक्षा, 2019 का पेपर-2 की तिथि 26 मार्च 2021 को तय की गई थी, लेकिन यह परीक्षा 08 मई 2021 को होगी।



कब होगी स्टेनोग्राफर की परीक्षा

स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और ‘डी' की परीक्षा, 2020 की तिथि में भी बदलाव किया गया है। बता दें कि पहले यह परीक्षा 29 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 होने वाली थी, लेकिन संशोधित कैलेंडर के अनुसार, स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और ‘डी' की परीक्षा अब बाद में घोषित किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग के अगले आदेश तक इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें... कोरोना वैक्सीनेशनः क्या है रफ्तार, सबको टीका लगने में लगेगा कितना समय

SSC CHSL की नई तारीख

बताते चलें कि SSC CHSL (Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2020) का पहला पेपर 12 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2021 होना था, लेकिन संशोधित कैलेंडर के मुताबिक, SSC CHSL की परीक्षा की नई तारीख 12 अप्रैल 2021 से 27 अप्रैल 2021 है। वहीं केवल उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने पश्चिम बंगाल में परीक्षा केंद्रों का विकल्प चुना है उनके लिए यह परीक्षा 21 मई 2021 से 22 मई 2021 तक तय की गई है।

अधिक जानकारी के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर क्लिक करें।

Notification

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।न



Newstrack

Newstrack

Next Story