×

कोरोना वायरस टेस्ट में हो रही लूट पर सरकारें चुप, सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार

सुप्रीम कोर्ट के कई जनहित याचिकाओं को दाखिल कर लोगों को राहत दिलाने वाले हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने कोरोना की rt-pcr जांच के लिए हो रही लूट पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है।

Newstrack
Published on: 14 Nov 2020 2:06 PM IST
कोरोना वायरस टेस्ट में हो रही लूट पर सरकारें चुप, सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार
X
कोरोना वायरस टेस्ट लूट पर सरकारें चुप, सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार (PC: Social media)

लखनऊ: कोरोनावायरस की पहचान के लिए आरटी पीसीआर जांच करने वाली पैथोलॉजी सरकार की नाक के नीचे खुली लूट कर रही हैं। ₹200 लागत वाली जांच के लिए देश में 2800 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। पैथोलॉजी जांच लूट पर केंद्र और राज्य सरकारों की आश्चर्यजनक चुप्पी के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि rt-pcr जांच की फीस अधिकतम ₹400 तय की जाए।

ये भी पढ़ें:हरियाणा के CM खट्टर की तबीयत बिगड़ी, शिमला के IGMC अस्पताल में भर्ती

देश में जब कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की तादाद तेजी के साथ बढ़ रही है

सुप्रीम कोर्ट के कई जनहित याचिकाओं को दाखिल कर लोगों को राहत दिलाने वाले हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने कोरोना की rt-pcr जांच के लिए हो रही लूट पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। अपनी याचिका में उन्होंने बताया है कि देश में जब कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की तादाद तेजी के साथ बढ़ रही है आरटी पीसीआर जांच की लागत घट गई है। इसके बावजूद एवं पूरे देश में अलग-अलग हिस्सों में 1200 से लेकर 1400% अधिक फीस वसूली जा रही है। निजी अस्पताल और पैथोलॉजी इस आपदा के समय को पैसा छापने के अवसर में तब्दील कर रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है। इन स्थितियों में केवल सुप्रीम कोर्ट सरकारों को उचित निर्देश देकर आम लोगों को राहत दे सकता है।

corona-testing corona-testing (PC: Social media)

ये भी पढ़ें:अभी-अभी CM खट्टर पर आई बड़ी खबर, अस्पताल में किया गया भर्ती, ऐसी है तबियत

महाराष्ट्र और हरियाणा में इसकी फीस अन्य राज्यों की तुलना में बेहद कम है

जनहित याचिका में विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस की जांच के लिए की जाने वाली rt-pcr जांच की फीस दर का उल्लेख किया गया है। इसके अनुसार आरटी पीसीआर जांच के लिए सबसे ज्यादा पैसा पूर्वोत्तर राज्य मेघालय और दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में लिया जा रहा है। जबकि महाराष्ट्र और हरियाणा में इसकी फीस अन्य राज्यों की तुलना में बेहद कम है।

क्या है विभिन्न राज्यों में rt-pcr जांच की दर

महाराष्ट्र 980

कर्नाटक 1200

दिल्ली 2400

केरल 2100

आंध्र प्रदेश 2800

तेलंगाना 2200

पश्चिम बंगाल 1500

झारखंड 1050

असम 2200

मेघालय 3200

गुजरात 1500

तमिलनाडु 2000

राजस्थान 2200

हरियाणा ₹900

ये भी पढ़ें:चीन की नई चाल, तनाव वाली जगहों से सेना हटाने के लिए भारत के आगे रखी ये शर्त

कोरोनावायरस की आर टी -पीसीआर जांच के लिए मिलने वाली जांच किट अब महज ₹200 में बाजार में उपलब्ध है। भारत में लगभग एक करोड़ लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। जब लागत घट रही है तो जांच की फीस भी घटाई जानी चाहिए लेकिन निजी अस्पताल और पैथोलॉजी ने इसे आपदा में अवसर बना लिया है। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से मैंने अनुरोध किया है कि पूरे देश में जांच की फीस अधिकतम ₹400 की जाए। मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से लोगों के हित में फैसला आएगा।

अजय अग्रवाल, जनहित याचिकाकर्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट

रिपोर्ट- अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story