×

शेयर बाज़ार से आई अच्छी खबर, यहां जानें आज वैश्विक बाजार की क्या है स्थिति 

मंगलवार को बाजार हरे निशान पर खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 625.33 अंक यानी 2.20 फीसदी की बढ़त के साथ 29065.65 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 199.95 अंक यानी 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 8480.95 के स्तर पर खुला।

Aditya Mishra
Published on: 31 March 2020 11:00 AM IST
शेयर बाज़ार से आई अच्छी खबर, यहां जानें आज वैश्विक बाजार की क्या है स्थिति 
X

नई दिल्ली: सोमवार को भारी गिरावट के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बाजार हरे निशान पर खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 625.33 अंक यानी 2.20 फीसदी की बढ़त के साथ 29065.65 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 199.95 अंक यानी 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ 8480.95 के स्तर पर खुला।

शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज इंडसइंड बैंक के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी, टाटा स्टील, बजाज फिन्सर्व, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल, ब्रिटानिया, आईसीआईसीआई बैंक और वेदांता लिमिटेड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...सावधान! अगर आपने शेयर किया ये मैसेज तो हो सकती है बड़ी कार्यवाई

क्या कहता है सेक्टोरियल इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

वैश्विक बाजार की क्या है स्थिति

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह से घरेलू बाजार में भी बढ़त देखी गई है। अमेरिका का डाउ जोंस 3.19 फीसदी की बढ़त के साथ 690.70 अंक ऊपर 22,327.50 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 3.62 फीसदी बढ़त के साथ 271.77 अंक ऊपर 7,774.15 पर बंद हुआ। एसएंडपी 3.35 फीसदी बढ़त के साथ 85.18 अंक चढ़कर 2,626.65 पर बंद हुआ। फ्रांस के सीएसी बढ़त के साथ 4,378.51 अंको पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 75.52 के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 75.61 के स्तर पर बंद हुआ था।

प्री ओपन के दौरान ऐसा शेयर बजार का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 854.62 अंक यानी 3.00 फीसदी की बढ़त के बाद 29294.94 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 248.25 अंक यानी 3.00 फीसदी की बढ़त के बाद 8529.35 के स्तर पर था।

शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी, सेंसेक्स 3100 से ज्यादा अंक गिरा

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1070.59 अंक यानी 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ 28745 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 284.65 अंक यानी 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ 8375.60 के स्तर पर खुला था।

सोमवार को जोरदार गिरावट पर बंद हुआ था बाजार

आज सेंसेक्स 1375.27 अंक यानी 4.61 फीसदी की गिरावट के साथ 28440.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 370.90 अंक यानी 4.28 फीसदी की गिरावट के साथ 8289.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

बीएसई बैंकिंग सेक्टर में 3.74% तक की बढ़त

बैंक बढ़त (%)

एक्सिस बैंक 3.74%

ICICI बैंक 2.72%

SBI बैंक 1.98%

HDFC बैंक 1.98%

कोटक बैंक 1.85%

फेडरल बैंक 1.47%

रिलायंस ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ दिए

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ देने का ऐलान किया है। साथ ही रिलायंस 5-5 करोड़ रुपए रिलायंस महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी देगी।

इसके अलावा 5 लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जाएगा। यानी 50 लाख के करीब लोगों के लिए खान का इंतजाम किया जा रहा है। इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोवड-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था।

कोरोना से शेयर बाजार में खौफ, सेंसेक्स में 2000 अंक की गिरावट, रुपए का हुआ ये हाल

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story