×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने बढ़ाया हाथ, दिए इतने करोड़ रूपये

कोरोना वायरस से जंग के लिए तमाम खिलाड़ी और खेल संगठन आगे आ रहे हैं। इस क्रम में इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को...

Ashiki
Published on: 9 April 2020 8:32 PM IST
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने बढ़ाया हाथ, दिए इतने करोड़ रूपये
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जंग के लिए तमाम खिलाड़ी और खेल संगठन आगे आ रहे हैं। इस क्रम में इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सन टीवी ग्रुप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रूपये योगदान दे रहा है।'

ये भी पढ़ें: भारत में भी इस देश की तरह फैल रहा कोरोना, लेकिन यहां के लोगों को बचा रहा ये टीका



सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने इसकी तारीफ की है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि सन टीवी समूह का यह कदम सराहनीय है। इससे पहले आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने भी पीएम केयर्स फंड में योगदान देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: पूर्व पाक कप्तान का कोहली पर बड़ा बयान, कहा-टीम इंडिया के कप्तान से पंगा मत लेना



वहीं भारतीय क्रिकेटरों ने भी आगे बढ़कर मदद में हाथ बंटाया है। सचिन तेंडुलकर ने 52 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख, लिटिल मास्टर सुनील गावसकर ने 59 लाख, रोहित शर्मा ने 80 लाख, कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा समेत तमाम क्रिकेटरों ने मदद का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: काबिले तारीफ़: इनके जज्बे को करिए सलाम, लॉकडाउन में फ्री बांट रहीं मास्क



\
Ashiki

Ashiki

Next Story