×

उच्चतम न्यायालय का टिकटॉक एप मामले में तत्काल सुनवाई से इनकार

मद्रास उच्च न्यायालय ने एप पर उपलब्ध अश्लील सामग्री को लेकर उसके डाउनलोड पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि सही समय पर याचिका की सुनवाई की जाएगी।

Roshni Khan
Published on: 8 April 2019 3:11 PM IST
उच्चतम न्यायालय का टिकटॉक एप मामले में तत्काल सुनवाई से इनकार
X

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को टिकटॉक एप डाउनलोड करने पर प्रतिबंध लगाने के मद्रास उच्च न्यायालय के हाल के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।

ये भी देखें:अमिताभ बच्चन की द्विभाषी फिल्म का नाम होगा ‘तेरा यार हूं मैं’

मद्रास उच्च न्यायालय ने एप पर उपलब्ध अश्लील सामग्री को लेकर उसके डाउनलोड पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कहा कि सही समय पर याचिका की सुनवाई की जाएगी।

मद्रास उच्च न्यायालय ने तीन अप्रैल को इस एप के जरिए अश्लील और अनुचित सामग्री परोसे कराए जाने का हवाला देते हुए केन्द्र को ‘टिकटॉक’ एप पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था।

ये भी देखें:रणवीर ने दिया काम भारी को ‘इंक इंक ने जहर’ का पूरा क्रेडिट

अदालत ने उस जनहित याचिका के आधार पर अंतरिम आदेश जारी किया था, जिसमें इस आधार पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी कि इसमें कथित रूप से ऐसी सामग्री है जो "संस्कृति का अपमान तथा अश्लील सामग्री को बढ़ावा’’ देती है।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story