×

अमेरिका से भारत आ रहीं सुशांत की बहन, इस बात को लेकर जताई चिंता

लेकिन भारत आने के बाद 7 दिनों के क्वारंटाइन को लेकर वो काफी चिंतित हैं। इसको लेकर श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है।

Aradhya Tripathi
Published on: 16 Jun 2020 8:21 PM IST
अमेरिका से भारत आ रहीं सुशांत की बहन, इस बात को लेकर जताई चिंता
X

बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक आत्महत्या कर लेने से बॉलीवुड समेत पूरा देश शोक में है। क्योंकि कोई ये विश्वास ही नहीं कर पा रहा है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। ऐसे में सभी परिवार वालों ने बिहार से मुंबई पहुंच कर कल सुशांत का अंतिम संस्कार किया। अब सुशांत के जाने के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति जो अमेरिका में रहती हैं, भारत वापस आ रही हैं। लेकिन भारत आने के बाद 7 दिनों के क्वारंटाइन को लेकर वो काफी चिंतित हैं। इसको लेकर श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है।

क्वारंटाइन को लेकर श्वेता ने जहिर की चिंता

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भारत आने पर अपने 7 दिन के क्वारंटाइन के बारे में चिंता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ''सभी की मदद के बाद भारत के लिए टिकट कंफर्म हो गया है। मैं 16 को उड़ान भरुंगी और दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंच जाउंगी। मैं 7 दिनों के क्वारंटाइन अवधि को लेकर चिंतित हूं। कोई ऐसा रास्ता है जिससे इस अवधि से बचा जा सके? मुझे अपने परिवार के पास जल्द से जल्द जाना है।"

ये भी पढ़ें- हॉट एंड सेक्सी उर्वशी ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई, जाने आखिर क्या कहा एक्ट्रेस ने

गौरतलब है कि सुशांत को 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया था।15 जून को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्वेता ने इस घटना ते बाद पोस्ट ने लिखा था, "मैं प्रतिक्रिया नहीं दे पाने के लिए खेद व्यक्त करती हूं। मैं मजबूत बनी रहने की कोशिश कर रही हूं। सभी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद। यह मुझे ताकत दे रहा है। बस मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करें।"

टीवी से बॉलीवुड तक का सफ़र सुशांत ने किया तय

सुशांत सिंह राजपूत ने स्टार प्लस के शो किस देश में है मेरा दिल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह जी टीवी पर आने वाले शो पवित्र रिश्ता में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे। पवित्र रिश्ता से लोकप्रियता हासिल करने के बाद एक्टर जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने किया विराट कोहली की तारीफ़, इस खिलाड़ी से की तुलना

इसके बाद उन्होंने काय पो चे के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। सुशांत के सुसाइड की मिस्ट्री अभी तक सुलझी नहीं है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story