×

सुशांत लेते थे ड्रग्स? नारकोटिक्स ब्यूरो करेगा जांच, हुआ ये बड़ा दावा

सुशांत केस में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मामले में ड्रग्स के एंगल पर जांच करेगी। सुशांत का ड्रग्स से लिंक होने का कई लोग दावा कर रहे हैं।

Shivani
Published on: 25 Aug 2020 8:54 PM IST
सुशांत लेते थे ड्रग्स? नारकोटिक्स ब्यूरो करेगा जांच, हुआ ये बड़ा दावा
X
sushant singh Rajput death case narcotics control bureau investigate drug angle

मुंबई: सुशांत सिंह राजपुर केस में सीबीआई की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी साथ देगा। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी जल्द ही जांच शुरू करेंगे। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के अनुरोध पर एनसीबी ने सुशांत मामले में जांच शुरू की है। एनसीबी ड्रग्स के एंगल पर जांच करेगी।

सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच शुरु की

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में कई खुलासे हुए। इस बारे में ये तथ्य सामने आये। सुशांत का ड्रग्स से भी लिंक बताया गया। इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब इस मामले में ड्रग्स के एंगल पर जांच करेगी। कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'हम भी सुशांत केस की जांच शुरू कर रहे हैं।'

SSR केस: सुसाइड थ्योरी के आस-पास घूम रही CBI, नहीं मिल पा रहा ठोस सबूत

ड्रग्स के एंगल पर एनसीबी कर रहा जांच

दरअसल, ईडी ने NCB को सुशांत केस को लेकर चिट्टी लिखी है। जिसमे कहा गया कि सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे। कुछ लोगों का ड्रग डीलर से कॉन्टेक्ट भी था। ऐसे में इस मामले की भी जांच किये जाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ेंः रिया को सपोर्ट में राम गोपाल, कहा- महिला को डायन बना कर मार दिया जाता है..

सुब्रमण्यम स्वामी कर चुके सुशांत के ड्रग डीलर में मुलाकात के दावे

वहीं इसके पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी आरोप लगाए थे कि जिस दिन सुशांत सिंह की मौत हुई थी, उसी दिन वह किसी ड्रग डीलर से मिले थे। भाजपा नेता ने दावा किया कि सुशांत के मर्डर का दुबई के ड्रग डीलर से कनेक्शन है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा था कि सुशांत मौत से पहले उसी दिन दुबई के एक ड्रग डीलर अयाश खान से मिले थे।



ये भी पढ़ेँः युवराज का खुलासा: नापसंद थी ये IPL टीम, छोड़ना चाहते थे साथ

होउसकीपर नीरज ने बताया, सुशांत लेते थे ड्रग्स की सिगरेट

इतना ही नहीं सुशांत के होउसकीपर नीरज सिंह ने भी अपने बयान में मुंबई पुलिस को बताया था कि सुशांत डोप (ड्रग्स की सिगरेट) लेते थे। उसने बताया कि अभिनेता की मौत से पहले भी उसने मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। लेकिन जब पुलिस ने सुशांत की मौत के बाद रूम को खंगाला तो डोप के बॉक्स खाली थे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story