×

रिया की जमानत, आज होगी सुनवाई, भाई शोविक पर भी फैसला

सुशांत की गर्लफ्रेंड और उनकी मौत में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत याचिका पर आज मुंबई की सेशंस कोर्ट 11 बजे सुनवाई करेगी।

Shivani
Published on: 10 Sept 2020 11:20 AM IST
रिया की जमानत, आज होगी सुनवाई, भाई शोविक पर भी फैसला
X
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग्स एंगल आने के बाद गिरफ्तार की गईं मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स के एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। रिया और शोविक दोनों रिमांड पर हैं। हालाँकि आज उनकी जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है।

रिया और शोविक की जमानत अर्जी पर सुनवाई:

सुशांत की गर्लफ्रेंड और उनकी मौत में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत याचिका पर आज मुंबई की सेशंस कोर्ट 11 बजे सुनवाई करेगी।

ये भी पढ़ेंः अब भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की भेंट पर टिकीं निगाहें, निकल सकती है नई राह

Rhea Chakraborty retracts confession in Drug case claims NCB forced her

गिरफ्तार सभी आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शुविक चक्रवर्ती समेत सभी गिरफ्तार आरोपियों को सत्र अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनमें सुशांत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, उनके निजी कर्मचारी दीपेश सावंत और मादक पदार्थों के संदिग्ध कारोबारी जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार शामिल हैं।हालंकि रिया और शोविक के अलावा सावंत ने जमानत के लिए आवेदन किया है और उनकी याचिकाओं पर भी आज सुनवाई होनी है।

अंकिता लोखंडे का सवाल, प्यार था तो ड्रग्स कैसे लेने दिया

अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती को आड़े हाथो लिया और लम्बे पोस्ट के साथ कई सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि प्यार करने का दावा करती हैं तो सुशांत को ड्रग्स कैसे लेने दिया। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उन्होंने सुशांत की मौत को कभी भी मर्डर नहीं कहा और न ही किसी को जिम्मेदार बताया। मैं बस अपने दोस्त को न्याय दिलाना चाहती हूँ और उनके परिवार के साथ खड़ी हूँ।



देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story