×

तमिल नेताओं ने कहा : मुस्लिमों के अधिकारों का हनन हो रहा है.....

श्रीलंका के एक शीर्ष तमिल नेता ने ईस्टर के मौके पर हुए कई बम धमाकों के बाद देश में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहे कथित अन्याय की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है।

PTI
By PTI
Published on: 10 Jun 2019 3:33 PM IST
तमिल नेताओं ने कहा : मुस्लिमों के अधिकारों का हनन हो रहा है.....
X

कोलम्बो : श्रीलंका के एक शीर्ष तमिल नेता ने ईस्टर के मौके पर हुए कई बम धमाकों के बाद देश में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहे कथित अन्याय की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है।

तमिल बहुल उत्तरी प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री सी. वी. विग्नेश्वरन ने कहा कि आतंकवाद के एक कानून का उपयोग कर मुस्लिमों के मूल अधिकारों का हनन किया जा रहा है। देश में कुल नौ फीसदी मुस्लिम जनसंख्या है।

यह भी देखें... मध्यप्रदेश: CM कमलनाथ ने ली विधानसभा की सदस्यता की लीं शपथ

हमले के बाद सरकार में शामिल कुछ मुस्लिम नेता बढ़ते उग्रवाद को कथित समर्थन देने को लेकर आलोचनाओं का शिकार हुए।

विग्नेश्वरन ने जाफना में कहा, ‘‘मुस्लिम श्रीलंकाई समुदाय का हिस्सा हैं, उन्हें देश के संविधान का उल्लंघन कर अन्याय का शिकार बनाया जा रहा है।’’

आतंकवाद निरोधक एजेंसियों ने पूछताछ के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिमों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रतिबंधित नेशनल तौहीद जमात से जुड़े मुस्लिम भी शामिल हैं।

यह भी देखें... बोल्ड अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ किसने की ऐसी हरकत, जो हो गयी इतनी बुरी हालत

विग्नेश्वरन ने पिछले हफ्ते इस्तीफा देने वाले मुस्लिम मंत्रियों के साथ एकजुटता दिखाई। मुस्लिम मंत्रियों ने पिछले हफ्ते यह दावा करते हुए इस्तीफा दे दिया था कि सरकार देश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है।

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story