TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देश को भयानक सदमा: दिग्गज मंत्री का अचानक निधन, शोक में डूबी सभी पार्टी

तमिलनाडू के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का देर रात निधन हो गया। 72 साल के आर दोरईक्कान्नू कोरोना वायरस से बुरी तरह से जूझ रहे थे। ऐसे में कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. ए सेल्वराज की तरफ से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि मंत्री का शनिवार रात को निधन हो गया।

Newstrack
Published on: 1 Nov 2020 10:46 AM IST
देश को भयानक सदमा: दिग्गज मंत्री का अचानक निधन, शोक में डूबी सभी पार्टी
X
तमिलनाडू के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का देर रात निधन हो गया। 72 साल के आर दोरईक्कान्नू कोरोना वायरस से बुरी तरह से जूझ रहे थे।

चेन्नई: शनिवार को तमिलनाडू के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का देर रात निधन हो गया। 72 साल के आर दोरईक्कान्नू कोरोना वायरस से बुरी तरह से जूझ रहे थे। ऐसे में कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. ए सेल्वराज की तरफ से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि मंत्री का शनिवार रात को निधन हो गया। उन्होंने कहा, 'यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का शनिवार रात 11.15 बजे निधन हो गया। मुश्किल वक्त में हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उनके परिजन के साथ हैं।'

ये भी पढ़ें... फ्रांस में फिर हुआ बड़ा हमला, पादरी को मारी गोली, पूरे इलाके में दहशत

राज्यपाल ने शोक व्यक्त किया

कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू को 13 अक्टूबर को तमिलनाडू के विल्लपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से यहां लाया गया था और उसके बाद से उनका यही इलाज चल रहा था। उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कृषि मंत्री के निधन पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शोक व्यक्त किया और कहा कि मंत्री के निधन के बारे में जानकर उन्हें दुख हुआ। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, 'दोरईक्कान्नू अपनी सादगी, विनम्रता, साफगोई, शासन कौशल और किसान समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे।'

ये भी पढ़ें...एमपी उपचुनाव: बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी पर एक दिन के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक

दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना

आगे उन्होंने कहा, 'उन्होंने कृषि मंत्रालय को पूरी लगन के साथ संभाला और वहां अपनी मजबूत छवि बनाई। उनका असामयिक निधन तमिलनाडु के लोगों और खासतौर पर अन्नाद्रमुक पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।' पुरोहित ने मंत्री के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।

ये भी पढ़ें...बिहार चुनाव: 94 सीटों पर आज थम जाएगा चुनावी शोर, मोदी करेंगे कई रैलियां

आर दोरईक्कान्नू तंजावुर जिले के पापनासम से 2006, 2011 और 2016 में तमिलनाडु विधानसभा के सदस्य चुने गए थे। दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने उन्हें 2016 में कैबिनेट में शामिल किया था।

लेकिन बीते रविवार से उनकी तबियत ज्यादा खराब चल रही थी। अस्पताल ने सोमवार को कहा था कि उनका कोविड निमोनिया और उससे संबंधित जटिलताओं का इलाज चल रहा है। वहीं आज वो इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा हो गए।

ये भी पढ़ें...मौसम विभाग का अलर्ट: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, यहां पड़ेगी कड़ाके की ठंड



\
Newstrack

Newstrack

Next Story